Bollywood NEWS

‘पुष्पा 2: द रूल’ की रिलीज से पहले हैदराबाद में स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान महिला की मौत के मामले में अब पुलिस ने सख्त कदम उठाए हैं. पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ गुरुवार, 5 दिसंबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, लेकिन उससे पहले 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी. इस दौरान अल्लू अर्जुन और रश्मिका अचानक थिएटर पहुंच गए, जिससे भीड़ में अफरा-तफरी मच गई. इस भगदड़ में एक महिला की जान चली गई. वहीं, अब इस मामले में एक ताजा जानकारी सामने आ रही है. जहां पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है.

खबरों की मानें तो, इस घटना के मामले में रविवार, 8 दिसंबर को पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. रिपोर्ट के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए लोगों में संध्या थिएटर के मालिक, मैनेजर और सुरक्षा प्रभारी शामिल हैं. उन पर सुरक्षा के जरूरी इंतजाम न करने का आरोप लगाया गया है. इन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. बताया जा रहा है कि अल्लू अर्जुन को देखने के लिए भारी भीड़ जमा हो गई थी. इस दौरान भीड़ को संभालने के इंतजाम नाकाफी थे, जिसकी वजह से भगदड़ मच गई और हालात बेकाबू हो गए.

‘पुष्पा 2’ संध्या थिएटर हादसे में सख्त कार्रवाई

साथ ही बताया जा रहा है कि इस दुखद घटना के बाद, मृतका के परिवार ने चिक्कडपल्ली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई थी. पुलिस ने बीएनएस अधिनियम की धारा 3(5), 105 और 118(1) के तहत मामला दर्ज किया है. सेंट्रल जोन के डीसीपी अक्षांश यादव ने बताया कि शिकायत में थिएटर प्रबंधन, अभिनेता अल्लू अर्जुन और उनकी सुरक्षा टीम को आरोपी बनाया गया है. डीसीपी ने आगे बताया, ‘हमें ये पता लगाना होगा कि कल उनकी सुरक्षा टीम में कौन-कौन लोग थे और किसने वहां मौजूद भीड़ को धक्का दिया, जिससे यह स्थिति बनी’. 

अल्लू अर्जुन ने परिवार से मांगी माफी 

साथ ही उन्होंने कहा, ‘हमारी पुलिस वहां तैनात थी और हमारी तरफ से कोई गलती नहीं हुई है. फिलहाल, मामले की जांच चल रही है’. बता दें, इस घटना के दो दिन बाद 6 दिसंबर को अल्लू अर्जुन ने महिला की दुखद मौत पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए पहले एक्स हैंडल पर माफी मांगी और फिर शनिवार को हैदराबाद में प्रेस मीट के दौरान इस घटना पर बात की. उन्होंने कहा, ‘हमें बहुत दुख है. हमें पता नहीं था कि ऐसा कुछ हुआ है. मैं पिछले 20 साल से ऐसा करता आ रहा हूं (सिनेमाघरों में जाता हूं). ये घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है’. साथ ही सुपरस्टार ने दुखी परिवार के लिए 25 लाख रुपये की मदद देने और घायल 13 साल के बेटे के इलाज का खर्च उठाने का वादा भी किया.

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *