IMT DESK

प्रभास की आने वाली फिल्म ‘द राजा साब’ है. इसे अगले साल रिलीज किया जाएगा. ये एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म होने वाली है. इसमें संजय दत्त के भी होने की खबर है. फिल्म के म्यूजिक राइट्स को बेच दिया गया है. इसे टी-सीरीज ने खरीदा है.

प्रभास इस साल के सबसे सफल स्टार हैं. उनकी फिल्मों ‘सलार’ और ‘कल्कि’ ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया. अब उनके इस साल का कोटा पूरा हो गया है. 2025 के अप्रैल में उनकी अगली फिल्म ‘द राजा साब’ आएगी.

इस पिक्चर का बजट 400 करोड़ के आसपास बताया जा रहा है. फिल्म के ऑडियो राइट्स बिक गए हैं. इसके लिए मेकर्स को टी-सीरीज ने बढ़िया पैसे दिए हैं.

इतने में बिके प्रभास की फिल्म के म्यूजिक राइट्स

सिनेजोश की रिपोर्ट के मुताबिक प्रभास की फिल्म ‘द राजा साब’ के म्यूजिक राइट्स बिक गए हैं. इसे टी-सीरीज से खरीदा है. इसके लिए फिल्म को 25 करोड़ रुपए की रकम दी गई है. भूषण कुमार को फिल्म के साउन्ड ट्रैक से खूब उम्मीदें हैं. उनके अनुसार इस फिल्म के सभी गाने खूब चलेंगे. चूंकि ‘द राजा साब’ एक पैन इंडिया फिल्म है. इसलिए इसके गाने कई भाषाओं में डब किए जाएंगे. यानी टी-सीरीज ने इसकी सभी भाषाओं के म्यूजिक राइट्स अपने नाम कर लिए हैं.

अब होगी रिलीज?

‘द राजा साब’ एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है. प्रभास के जन्मदिन यानी 23 अक्टूबर को फिल्म का एक स्पेशल ग्लिम्प्स रिलीज किया जा सकता है. इस वक्त प्रभास फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. इसे 10 अप्रैल 2025 को रिलीज किया जाएगा.

संजय दत्त भी आएंगे नजर

‘द राजासाब’ में प्रभास के अलावा मालविका मोहनन, निधि अग्रवाल और ऋद्धि कुमार फ़ीमेल लीड होंगी. फिल्म में इनका रोल भी ठीकठाक होने वाला है. संजय दत्त भी फिल्म होंगे. पर उनके कैरेक्टर के बारे में कोई जानकारी अभी तक नहीं है.

फिल्म, को पीपल मीडिया फैक्ट्री नाम की प्रोडक्शन कंपनी प्रोड्यूस कर रही है. थमन ने फिल्म का म्यूजिक कम्पोज किया है. फैन्स इसके टीजर का इंतजार कर रहे हैं. संभव है प्रभास का जन्मदिन उनके लिए कोई खुशखबरी लेकर आए. ऐसा कहा जा रहा है कि इस दिन ‘स्पिरिट’ और ‘फौजी’ पर भी कुछ बड़े अपडेट्स आ सकते हैं. लेकिन ये सिर्फ अनुमान है, असली बात 23 अक्टूबर को पता चल जाएगी.

 Edit

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *