Business News

मुकेश अंबानी ने अपने रिलायंस जियो के रिचार्ज प्लान कीमत अपने कस्टमर्स की सुविधा के हिसाब से सेट की है. अगर आप जियो यूजर हैं तो जियो के इस रिचार्ज प्लान में आपको 50 जीबी डेटा मिलेगा. यहां जानें कि ये प्लान कौन सा है और आपके इसमें क्या-क्या बेनिफिट मिलेंगे.
अगर आप जियो यूजर हैं तो आपको बढ़िया फायदा मिलने वाला है. आज हम आपको जियो के कुछ ऐसे सस्ते प्लान्स के बारे में बताएंगे जिनमें आपको अनलिमिटेड डेटा मिलता है. इन प्लान्स में आप अलग-अलग वैलिडिटी और डेटा का का बेनिफिट उठा सकते हैं. सबसे अच्छी बात ये है कि आपको इन प्लान के लिए ज्यादा खर्चा भी नहीं करना पड़ेगा.
जियो के डेटा पैक
जियो के डेटा पैक में आपको कॉलिंग और एसएमएस जैसा कोई बेनिफिट नहीं मिलता है. इन प्लान में आपको केवल अनलिमिटेड डेटा का बेनिफिट मिलता है. ये पैक 30 दिन, 28 दिन, एक दिन और 1 घंटे की वैलिडिटी के भी साथ आते हैं. आप अपनी जरूरत के हिसाब से डेटा पैक ले सकते हैं. यहां हम आपको कुछ प्लान्स की डिटेल्स बता रहे हैं.
359 रुपये वाला डेटा पैक
इस डेटा प्लान में आपको 30 दिन की वैलिडिटी मिलती है. महीनेभर की वैलिडिटी के साथ आप 50 जीबी डेटा का यूज कर सकते हैं. इसमें आपको हाई स्पीड इंटरनेट यूज करने का मौका मिलता है. इस प्लान को आप अपने एक्टिव कॉलिंग प्लान में भी जोड़ सकते हैं.
जियो के डेटा पैक में वैलिडिटी
289 रुपये वाला प्लान महीनेभर की वैलिडिटी के साथ आता है. इसमें 40 जीबी डेटा फ्री मिलता है. ये प्लान आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. 219 रुपये वाले प्लान में भी आपको 30 दिन की वैलिडिटी मिलती है और 30 जीबी डेटा फ्री मिलता है.
- अगर आप 28 दिन, एक दिन या घंटे के हिसाब से डेटा पैक लेना चाहते हैं तो इन प्लान में आपको सही वैलिडिटी मिलती है.
- 175 रुपये वाले प्लान में 28 दिन की वैलिडिटी और 10 जीबी डेटा मिलता है. इसके अलावा इस प्लान में 10 से ज्यादा ओटीटी प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्श भी फ्री में मिलता है. इसमें जियो सिनेमा, जी5, जियो टीवी और सोनी लिव शामिल है.
- वहीं 49 रुपये वाला डेटा पैक एक दिन की वैलिडिटी के साथ लेकिन इसमें आपको अनलिमिटेड डेटा का बेनिफिट मिलता है. अगर आप चाहें तो 2 दिन, एक दिन और घंटे की वैलिडिटी वाले प्लान भी ले सकते हैं.