IMT DESK

पड़ोसी देश बांग्लादेश के हालात बेहद खराब हैं. ऐसे में विदेश सचिव का दौरा अहम माना जा रहा है.
भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश में तख्ता पलट के बाद से ही हालात बेहद खराब हैं. आए दिन यहां अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया जा रहा है. हालात में कोई सुधार नहीं हो रहा है. हिंदुओं और मंदिरों पर हमले रुकने का नाम नहीं ले रहे. इसी बीच आज सोमवार 9 दिसंबर को भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री बांग्लादेश के दौरे पर हैं.
विक्रम मिस्री का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है. ऐसी संभावना व्यक्त की जा रही है कि वे अपनी 12 घंटे की यात्रा के दौरान यहां की अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस से मुलाकात कर सकते हैं. इससे पहले मिस्री अपने समकक्ष मोहम्मद जशीमुद्दीन और विदेश मंत्री मोहम्मद तौहीद हुसैन के साथ एक बैठक करेंगे. इस बैठक मे वे हिंदुओं और मंदिरों को जबरन निशाना बनाए जाने का मुद्दा उठाएंगे. बता दें, अगस्त में अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना के 15 साल के शासन के बाद व्यापक विद्रोह के बाद नई दिल्ली से यह उनकी पहली उच्च स्तरीय यात्रा है.
वहीं, बांग्लादेश अपनी ओर से हसीना को भारत द्वारा शरण दिए जाने पर अपनी चिंताएं व्यक्त कर सकता है. सूत्रों ने बताया कि पिछले महीने यूनुस ने कहा था कि उनकी सरकार भारत से हसीना के प्रत्यर्पण की मांग करेगी. अगस्त में बड़े पैमाने पर सरकार विरोधी प्रदर्शनों के चलते हसीना को देश छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा था, जिसके बाद भारत और बांग्लादेश के बीच घनिष्ठ संबंध गंभीर तनाव में आ गए थे. हसीना के भारत में शरण लेने के कुछ दिनों बाद ही यूनुस सत्ता में आए थे.
हाल के सप्ताहों में हिंदुओं पर हमलों और हिंदू धर्म गुरु चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी के कारण संबंध और बिगड़ गए हैं. पिछले कुछ हफ्तों में पड़ोसी देश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा की घटनाओं के साथ-साथ मंदिरों पर हमलों की घटनाएं बढ़ी हैं, जिससे नई दिल्ली में गहरी चिंता पैदा हो गई है. इससे पहले 29 नवंबर को विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि इस मामले पर हमारी स्थिति बहुत स्पष्ट है – अंतरिम सरकार को सभी अल्पसंख्यकों की सुरक्षा की अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए.