IMT DESK

निक जोनस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो अपना कॉन्सर्ट बीच में रोककर वहां से चले गए. निक पर कोई लेजर लाइट से निशाना बना रहा था, इस वजह से वो वहां से चले गए.

ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनस को हाल ही में प्राग में अपने कॉन्सर्ट को बीच में रोककर वहां से जाना पड़ा. भाई केविन के साथ स्टेज पर परफॉर्म कर रहे सिंगर पर लेजर लाइट से निशाना बनाया गया, जिस वजह से उन्हें शो को छोड़कर जाना पड़ा.

बता दें कि स्टेज पर परफॉर्म कर रहे हॉलीवुड सिंगर को सुरक्षा खतरे का सामना करना पड़ा. निक पर लेजर लाइट से निशाना बनाया गया तो उन्होंने अपनी सुरक्षा टीम को अलर्ट कर कॉन्सर्ट को कुछ देर के लिए रोकने का फैसला किया.

शो छोड़कर गए निक जोनस

स्टेज पर निक जोनस के साथ उनके भाई केविन और जो भी शामिल थे. हालांकि, स्टेज से निक के जाने के बाद भी केविन वहीं पर खड़े रहे. सुरक्षाकर्मियों ने निक पर लेजर से निशाना साधने वाले व्यक्ति की पहचान कर ली और कुछ ही समय में उसे कार्यक्रम स्थल से हटा दिया. सोशल मीडिया पर खबर तेजी से वायरल हो रही है और कई सोशल मीडिया यूजर्स ने कॉन्सर्ट के वीडियोज भी शेयर किए हैं.

बता दें बॉलीवुड की ‘देसी गर्ल’ के पति हॉलीवुड सिंगर और एक्टर निक सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं और अक्सर अपनी और फैमिली की प्यारी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. निक का इंस्टाग्राम अकाउंट उनकी एक से बढ़कर एक लेटेस्ट तस्वीरों और वीडियोज से भरा पड़ा है. बेटी मालती मैरी चोपड़ा के साथ खूबसूरत पल हों या पत्नी प्रियंका चोपड़ा के साथ की तस्वीरें, वह अक्सर सोशल मीडिया पर इनकी झलक शेयर करने से पीछे नहीं हटते हैं. यही नहीं वह फैंस के साथ अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ की झलकियां भी शेयर करते रहते हैं.

इस बीच निक जोनास के काम की बात करें तो वह हॉलीवुड में एक्टिंग के साथ ही कई शानदार गानें भी दे चुके हैं. निक के गाए इन गानों ने जमकर धूम मचाई और उनके फैंस के बीच काफी पसंद किए जाते हैं. इस लिस्ट में ‘मान मेरी जान’, ‘सकर’, ‘ओनली ह्यूमन’, ‘डू इट लाइक डैट’, ‘जलन’, ‘इंट्रोड्यूसिंग मी’, ‘क्लोज’ भी शामिल हैं.

प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनस भारत में भी कई म्यूजिक शो दे चुके हैं.

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *