
पौधरोपण की कड़ी में वीआईपी न्यूज़ के एडिटर इन चीफ देवेंद्र पटेल ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ पौधारोपण किया। उन्होंने सीएम चौहान के साथ आम का पौधा रोपा। इस दौरान देवेंद्र पटेल के साथ उनकी पत्नी युक्ति पटेल भी मौजूद रहीं। दरअसल देवेंद्र पटेल के पुत्र हेतांश प्रताप सिंह पटेल का 10 अप्रैल को प्रथम जन्मदिन का अवसर रहा। यही वजह रही कि उन्होने अपने बेटे का पहला जन्मदिन यादगार करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ मनाया और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस दौरान सीएम शिवराज ने बच्चे हेतांश को दुलार करते हुए शुभ आशीष दिया।