Special News

उत्तराखंड के सत्यम, रोहित और मोहित ने राजस्थान में ‘हार्ट इन हिल्स’ नाम का स्टार्टअप शुरू किया। यह स्टार्टअप ‘फोरेका’ ब्रांड के तहत कोल्ड-प्रेस्ड तेल बनाता है। वे 1,200 सरसों के किसानों के साथ प्राकृतिक खेती करते हैं। कंपनी अमेजन, जियोमार्ट और अपनी वेबसाइट के जरिये तेल बेचती है। 2024-25 में उनकी इनकम 2.5 करोड़ रुपये होने का अनुमान है।

उत्तराखंड के तीन दोस्तों ने राजस्थान में 2.5 करोड़ रुपये का कोल्ड-प्रेस्ड तेल का बिजनेस खड़ा किया है। यह बिजनेस किसानों को भी सशक्त बना रहा है। सत्यम भंडारी, रोहित नेगी और मोहित राणा ने 2021 में ‘हार्ट इन हिल्स’ की नींव रखी थी। इसके तहत फोरेका ब्रांड के नाम से कोल्ड-प्रेस्ड तेल बनाया जाता है। यह स्टार्टअप 1200 सरसों उगाने वाले किसानों के साथ काम करता है, जो प्राकृतिक खेती करते हैं। आइए, यहां सत्यम, रोहित और मोहित की सफलता के सफर के बारे में जानते हैं।

उत्तराखंड के रहने वाले हैं तीनों

उत्तराखंड के रहने वाले हैं तीनों

सत्यम भंडारी उत्तराखंड के रहने वाले हैं। उनका दिल पहाड़ों में बसता है। लेकिन, काम उन्हें राजस्थान की चंबल घाटी ले आया। देहरादून से 200 किमी दूर अगस्त्यमुनि में जन्मे सत्यम ने 2021 में रोहित नेगी और मोहित राणा के साथ मिलकर हार्ट इन हिल्स प्राइवेट लिमिटेड की स्थापना की। उनका मकसद किसानों के साथ सीधे काम करके खेती को फिर से जीवंत करना था। आज यह सामाजिक उद्यम राजस्थान में 1200 सरसों उगाने वाले किसानों के साथ जुड़ा हुआ है। यह फोरेका ब्रांड के कोल्ड-प्रेस्ड सरसों के तेल का उत्पादन और बिक्री करता है। तेल काली और पीली सरसों का होता है। कंपनी बड़े ब्रांड्स को भी तेल सप्लाई करती है। कंपनी के उत्पाद अमेजन, जियोमार्ट और वेबसाइट के जरिये बेचे जाते हैं.

किसानों के साथ काम करती है कंपनी

<strong>किसानों के साथ काम करती है कंपनी </strong>

हार्ट इन हिल्स दो FPO (किसान उत्पादक संगठन) के साथ मिलकर काम करती है। एक झांसी के पास है और दूसरा चंबल घाटी में। कंपनी झांसी के पास वाले FPO से मूंगफली खरीदती है। मूंगफली के तेल का प्रसंस्करण और बिक्री भी करती है। सरसों उगाने वाले किसानों का नेटवर्क राजस्थान के करौली जिले में चंबल नदी के पास प्राकृतिक खेती करता है। यह आदिवासी क्षेत्र है। यहां किसान जंगलों में रहते हैं और सरसों की खेती करते हैं। सत्यम भंडारी वेंचर के सीईओ हैं। जबकि रोहित नेगी सेल्‍स और ऑपरेशन के प्रभारी हैं। मोहित राणा खरीद और उत्पादन का काम देखते हैं।

अब करोड़ों का कारोबार

<strong>अब करोड़ों का कारोबार </strong>

सत्‍यम, रोहित और मोहित स्कूल के जमाने से दोस्‍त हैं। रोहित और मोहित सिविल इंजीनियर हैं जिन्होंने अपनी कॉर्पोरेट नौकरियां छोड़कर सत्‍यम के साथ हार्ट इन हिल्स की स्थापना की। वेंचर का रेवेन्‍यू 2023-24 में 60 लाख रुपये से बढ़कर 2024-25 की पहली दो तिमाहियों में 1.3 करोड़ रुपये हो गया। 2024-25 में इसके 2.5 करोड़ रुपये तक पहुंचने का अनुमान है, जो पिछले वर्ष की तुलना में चार गुना से अधिक की ग्रोथ है।

सत्‍यम ने काफी मुश्किलों का किया सामना

<strong>सत्‍यम ने काफी मुश्किलों का किया सामना</strong>

सत्यम के जन्म से छह दिन पहले उनके पिता का निधन हो गया था। उनकी मां को उन्‍हें पालने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा। सत्‍यम ने स्‍कॉलरशिप हासिल करके देहरादून के एक कॉलेज से बीएससी की पढ़ाई की। वह 2018-19 में गांधी फेलो थे। हार्ट इन हिल्स महिला सशक्तिकरण के लिए भी प्रतिबद्ध है। महिलाएं खेती, प्रसंस्करण इकाई, पैकेजिंग और स्थानीय बिक्री में शामिल हैं। यह उद्यम महिलाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए महिलाओं के SHG (स्वयं सहायता समूह) की क्षमता निर्माण के लिए काम करता है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *