Business News

मुंबई के प्रॉपर्टी मार्केट में सबसे ज्यादा डिमांड वाले जुहू इलाके में एक लैंड पार्सल की डील हुई है. यह सौदा 455 करोड़ रुपये में हुआ है.

मुंबई, देश की आर्थिक राजधानी है, यहां अबरपति कारोबारी से लेकर नामचीन सितारे रहते हैं. ऐसे में इस महानगर में घर बनाना और जमीन खरीदना आसान नहीं है. क्योंकि, यहां प्रॉपर्टी के रेट बहुत ज्यादा हैं. मुंबई में महंगे अपार्टमेंट को लेकर अक्सर खबरें सामने आती रहती हैं, लेकिन इस बार जमीन के एक टुकड़े को लेकर खबर आई है. इस प्लॉट का सौदा 455 करोड़ रुपये में हुआ है. स्क्वायर यार्ड्स के अनुसार, अग्रवाल होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड ने मुंबई के अत्यधिक मांग वाले जुहू इलाके में एक लैंड पार्सल का अधिग्रहण किया है, जिसकी कीमत 455 करोड़ रुपये है. यह प्लॉट शापूरजी पालोनजी ग्वालियर प्राइवेट लिमिटेड से हासिल किया था.

क्या है प्लॉट की साइज

स्क्वायर यार्ड्स ने इस प्लॉट के रजिस्ट्रेशन डॉक्युमेंट को देखने के बाद बताया कि यह लैंज पार्सल लगभग 1,819.90 वर्ग मीटर (19,589.22 वर्ग फुट) के क्षेत्र में फैला है. इस लैंड डील को नवंबर 2024 में रजिस्ट्रेशन के बाद फाइनल किया गया. इस प्लॉट की रजिस्ट्री में 27.30 करोड़ रुपये की स्टांप ड्यूटी और 30,000 रुपये का रजिस्ट्रेश चार्ज लगा है.

इससे पहले, अग्रवाल होल्डिंग्स ने सितंबर 2022 में जुहू में लगभग एक एकड़ और तीन-चौथाई एकड़ में फैले दो लैंड पार्सल का अधिग्रहण किया था, जिसका कुल मूल्य 332.8 करोड़ रुपये था.  कैपिटल मार्केट एंड सर्विसेज, स्क्वायर यार्ड्स के फाउंडर आनंद मूर्ति ने कहा, “मुंबई देश की कमर्शियल कैपिटल है और एक प्रमुख व्यापारिक केंद्र है इसलिए यहां प्रॉपर्टी की कीमतें बहुत ज्यादा हैं.”

बता दें कि मुंबई में बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स और साउथ व वेस्ट मुंबई की कई लोकेशन की मांग सबसे ज्यादा है. वहीं, जुहू और बांद्रा भी समंदर से अपनी नजदीकी और लग्जरी हाउसिंग प्रोजेक्ट्स के लिए निवेश के लिए हमेशा से आकर्षण का केंद्र रहा है. कई अरबपति उद्योगपतियों ने हाल के वर्षों में मुंबई में अपार्टमेंट के लिए बड़ी-बड़ी डील की हैं.

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *