1200-675-19466432-thumbnail-16x9-summit

नई दिल्ली 

G20 Summit Live Updates: PM Modi, Joe Biden, Rishi Sunak, Guest List, Venue, Countries, G 20 Kya Hai in Hindi

जी20 बैठक में पीएम मोदी – फोटो : सोशल मीडिया

खास बातें

जी20 सम्मेलन की बैठक भारत मंडपम में चल रही है। पीएम मोदी ने समिट का उद्घाटन करते हुए वैश्विक मुद्दों पर बात की। इस दौरान भारत की अध्यक्षता में ही जी20 में अफ्रीकी यूनियन को शामिल करने का एलान किया गया। इसके बाद बंद दरवाजे के पीछे जी20 की बैठक हुई। 

लाइव अपडेट 05:59 PM, 09-SEP-2023

भारत मध्य पूर्व यूरोप कनेक्टिविटी कॉरिडोर भी जल्द ही लॉन्च होगा
भारत मध्य पूर्व यूरोप कनेक्टिविटी कॉरिडोर जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। यह भारत, यूएई, सऊदी अरब, EU, फ्रांस, इटली, जर्मनी और अमेरिका को शामिल करते हुए कनेक्टिविटी और बुनियादी ढांचे को लेकर सहयोग पर एक पहल होगी।

05:56 PM, 09-SEP-2023

‘ग्लोबल बायोफ्यूल्स एलायंस’ का शुभारंभ
पीएम नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज़ इनासियो, अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज और इटली के प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी की उपस्थिति में ‘ग्लोबल बायोफ्यूल्स एलायंस’ का शुभारंभ किया।

05:03 PM, 09-SEP-2023

सीतारमण ने कही यह बात
विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा कि जी-20 नेताओं ने आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों की निंदा की और माना कि यह अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिए सबसे गंभीर खतरों में से एक है। इस दौरान केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर को जी20 वित्तीय समावेशन कार्य योजना में भी एकीकृत किया गया है, जो 2024 और 2026 के बीच चलेगा। 

05:01 PM, 09-SEP-2023

नई दिल्ली जी-20 नेताओं के शिखर सम्मेलन की घोषणा
यूक्रेन में युद्ध के संबंध में बाली में हुई चर्चा को दोहराते हुए हमने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद और संयुक्त राष्ट्र महासभा (A/RES/ES-11/1 और A/RES/ES-11/6) प्रस्तावों पर अपने राष्ट्रीय रुख को दोहराया और इस बात पर जोर दिया कि सभी देशों को संयुक्त राष्ट्र चार्टर के उद्देश्यों और सिद्धांतों के अनुरूप कार्य करना चाहिए। संयुक्त राष्ट्र चार्टर के अनुरूप सभी राज्यों को किसी भी राज्य की क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता या राजनीतिक स्वतंत्रता के खिलाफ क्षेत्रीय अधिग्रहण की धमकी या बल के उपयोग से बचना चाहिए। परमाणु हथियारों का उपयोग या उपयोग की धमकी अस्वीकार्य है।

04:51 PM, 09-SEP-2023

हमारी अध्यक्षता का संदेश ‘वन अर्थ, वन फैमिली, वन फ्यूचर’: जयशंकर
जी-20 पर विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि हमारी अध्यक्षता का संदेश ‘वन अर्थ, वन फैमिली, वन फ्यूचर’ है। भारत की अध्यक्षता में आयोजित जी-20 में 20 सदस्य देशों 9 आमंत्रित देशों और 14 अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने हिस्सा लिया। हमारे लिए यह संतुष्टि की बात है कि अफ्रीकन यूनियन को आज भारत की अध्यक्षता में जी-20 को स्थायी सदस्यता दी गई।

जयशंकर ने कही यह बात
जयशंकर ने कहा कि यह हमारे लिए हमारी संस्कृति, परंपरा और विरासत को दर्शाने का एक अवसर था। जी-20 ने भारत को विश्व के लिए तैयार करने और विश्व को भारत के लिए तैयार करने में योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि जी-20 लीडर्स ने आज जिस डिक्लेरेशन पर सहमति व्यक्त की है, वह मजबूत टिकाऊ, संतुलित और समावेशी विकास को बढ़ावा देने पर केंद्रित है। यह एसडीजी (सतत विकास लक्ष्य) की प्रगति में तेजी लाने का प्रयास करेगा।

04:40 PM, 09-SEP-2023

विदेश मंत्री एस जयशंकर बोले- 2030 तक हम सतत विकास का लक्ष्य हासिल करेंगे

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि समिट के दौरान नई दिल्ली घोषणापत्र को मंजूर कर लिया गया है। इस में एक धरती, एक परिवार और एक भविष्य पर जोर दिया गया है। उन्होंने कहा कि देश के 60 शहरों में जी20 की बैठकें हुई। 37 पन्नों के घोषणापत्र में यूक्रेन का चार बार जिक्र किया गया है। जयशंकर ने कहा कि 2030 तक हम सतत विकास का लक्ष्य हासिल करेंगे।

04:40 PM, 09-SEP-2023

वित्त मंत्री सीतारमण बोलीं- समिट के दौरान 21वीं सदी की चुनौतियों पर चर्चा की गई

इस दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि समिट में 21वीं सदी के चुनौतियों पर चर्चा की गई। इस दौरान वैश्विक समस्याओं के निराकरण पर जोर दिया गया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि बैठक के दौरान क्रिप्टो के नियमन पर भी चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि इस बात पर चर्चा की गई कि कोई भी देश पीछे ना छूटे। इस दौरान ग्लोबल साउथ की प्राथमिकताओं पर चर्चा की गई।

04:29 PM, 09-SEP-2023

जी20 नेताओं की घोषणा-पत्र को अपनाया: जयशंकर
विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने कहा कि दूसरे सत्र की शुरुआत में शिखर सम्मेलन ने जी20 नेताओं की घोषणा-पत्र को अपनाया।

04:08 PM, 09-SEP-2023

बाइडन ने ली सेल्फी
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और बांग्लादेश की प्रधान मंत्री शेख हसीना दिल्ली में जी 20 शिखर सम्मेलन के दौरान बातचीत करते दिखे और सेल्फी ली।

Image

04:04 PM, 09-SEP-2023

भारत मंडपम में एक साथ कई दिग्गज
दिल्ली में जी 20 शिखर सम्मेलन के आयोजन स्थल भारत मंडपम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज़ इनासियो, दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा और विश्व बैंक के अध्यक्ष अजय बंगा ने हाथ मिलाया।

03:57 PM, 09-SEP-2023

जी20 लीडर समिट के डिक्लेरेशन पर सहमति बनी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि एक खुशखबरी मिली है कि हमारी टीम के कठिन परिश्रम और आप सबके सहयोग से जी20 लीडर समिट के डिक्लेरेशन पर सहमति बनी है। मेरा प्रस्ताव है कि लीडर्स डिक्लेरेशन को भी अपनाया जाए। मैं भी इस डिक्लेरेशन को अपनाने की घोषणा करता हूं।

03:40 PM, 09-SEP-2023

नई दिल्ली जी20 साझा घोषणापत्र को अपनाने की घोषणा
प्रधानमंत्री मोदी ने जी20 शिखर सम्मेलन में नई दिल्ली जी20 साझा घोषणापत्र को अपनाने की घोषणा की। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि एक अच्छी खबर है, सभी के सहयोग से नई दिल्ली जी20 नेतृत्व घोषणापत्र पर सहमति बन गई है। प्रधानमंत्री मोदी ने संयुक्त घोषणा को संभव बनाने के लिए कड़ी मेहनत करने के लिए जी20 शेरपाओं, मंत्रियों और सभी अधिकारियों को धन्यवाद दिया।

03:40 PM, 09-SEP-2023

पेट्रोल में इथेनॉल मिश्रण को 20 प्रतिशत तक ले जाने का प्रस्ताव
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी20 शिखर सम्मेलन में कहा कि हम वैश्विक जैव ईंधन गठबंधन बना रहे हैं और भारत आप सभी को इस पहल में शामिल होने के लिए आमंत्रित करता है। भारत ने ‘पर्यावरण और जलवायु अवलोकन के लिए जी20 उपग्रह मिशन’ शुरू करने का प्रस्ताव रखा है। मेरा प्रस्ताव है कि जी20 देश ‘ग्रीन क्रेडिट पहल’ पर काम करना शुरू करें। समावेशी ऊर्जा पारगमन के लिए खरबों डॉलर की आवश्यकता है। विकसित देश इसमें बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत ने पेट्रोल में इथेनॉल मिश्रण को 20 प्रतिशत तक ले जाने के लिए वैश्विक स्तर पर पहल का प्रस्ताव दिया है।

03:33 PM, 09-SEP-2023

शिखर सम्मेलन में ग्लोबल साउथ पर ध्यान केंद्रित
दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा के प्रवक्ता विंसेंट मैग्वेन्या ने कहा कि हम PM मोदी और भारत सरकार द्वारा जी-20 की अध्यक्षता के दौरान दिखाए गए नेतृत्व से काफी खुश हैं। PM मोदी ने इस शिखर सम्मेलन में ग्लोबल साउथ पर ध्यान केंद्रित किया और यह सुनिश्चित किया कि कई छोटे विकासशील देश जिन्हें अक्सर इन मंचों से बाहर रखा गया था, उन्हें शामिल किया जाए और उन्हें सुना जाए।

03:12 PM, 09-SEP-2023

पीएम मोदी ने जापान के प्रधानमंत्री के साथ की द्विपक्षीय बैठक

जी-20 शिखर सम्मेलन से इतर पीएम मोदी ने अलग-अलग देश के राष्ट्राध्यक्षों के साथ द्विपक्षीय बैठकें जारी रखी हैं। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के बाद पीएम मोदी ने जापान के प्रधानमंत्री फूमियो किशिदा के साथ द्विपक्षीय बैठक में हिस्सा लिया। 

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *