
देश के चार राज्यों में आ रहे विधानसभा चुनाव के परिणामों से बीजेपी गदगद है. बीजेपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं का जोश दोगुना हो गया है. दिल्ली बीजेपी मुख्यालय के सामने एक कार्यकर्ता बिहार से साइकिल चला कर आया है. वह साइकिल पर पीएम मोदी की तस्वीर लगाकर आरती कर रहा है. वहीं बीजेपी नेता मिठाइयां बांटकर खुशियां मना रहे हैं और विपक्ष पर तीखा हमला बोल रहे हैं।