CG NEWS

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में त्योहारी सीजन में टमाटर की महंगाई ने गृहिणियों के किचन का बजट बिगाड़ दिया है. टमाटर के दाम 80 से 100 रुपये किलो तक जा पहुंच गया है. इसके अलावा हरी सब्जियों के दाम में भी उछाल बनी हुई है. वैसे तो अक्टूबर में लोकल सब्जियों की आवक शुरू हो जाती है, इसके बावजूद बाजार में सब्जियों के दाम काफी ज्यादा हैं. वहीं बाजार के अलावा हटरियों में सभी सब्जियों की कीमत प्रति किलो 10 रुपये अधिक वसूले जा रहे हैं. प्याज और आलू के दाम में भी राहत नहीं है.
आलू जहां 40 तो प्याज 60 से 70 रुपये किलो में बिक रही है. लहसुन 400 रुपये किलो में स्थिर है. वहीं अदरक 50 रुपये पाव में बिक रही है. इसी तरह धनिया और हरी मिर्च की कीमत में बढ़ोतरी देखने को मिली है.
लोग बोले- महंगाई पर अंकुश लगाने की जरूरत
दुकानदारों का कहना है कि लोकल आवक से टमाटर सहित सब्जियों के दाम कम होंगे. अभी टमाटर बाहर से आ रहा है जिसके कारण महंगे है. इधर ग्राहकों का कहना है कि टमाटर 80 से 100 रुपये में बिक रहा है और भी सब्जियों के दाम आसमान छू रहे है. महगाई ने गृहिणियों के किचन का बजट बिगाड़ दिया है
स्थानीय लोगों का कहना है कि सभी सब्जियों में टमाटर के बिना स्वाद नहीं आता. टमाटर के महंगे होने पर पहले जो 2 किलो, 4 किलो ले जाते थे वो अब आधा किलो और 1 किलो से काम चलाने मजबूर है. सैलरी में तो इजाफा नहीं हों रहा लेकिन सब्जी से लेकर सभी सामान जरूर महंगे कर रही है. महंगाई पर अंकुश लगाने की जरूरत है ताकि लोगों को राहत मिल सके.