CG

न्यू ईयर और क्रिसमस को लेकर छत्तीसगढ़ के इन 14 रिसॉर्ट के लिए पर्यटन विभाग की तैयारी पूरी कर ली गई है.

छत्तीसगढ़ के अलग अलग जिलों में पर्यटन विभाग 14 रिसॉर्ट को संचालित करती है, जिसमें साल भर भीड़ रहती है. चाहे वह न्यू ईयर हो या फिर गर्मी का मौसम. हर सीजन में रिसॉर्ट बुकिंग एक डेढ़ महीने पहले ही शुरू हो जाती है. स्थानीय पर्यटक के साथ ही विदेशी पर्यटक भी इन जगहों पर सैर सपाटे के लिए आते हैं. पर्यटन विभाग की मानें तो अक्टूबर से दिसंबर 2024 तक इन तीन महीनों के दौरान 14 रिसॉर्ट में 11614 लोगों ने बुक कराया है.

रिसॉर्ट में साल भर आते हैं टूरिस्ट : पर्यटन विभाग की जनसंपर्क अधिकारी अनुराधा दुबे ने बताया कि पर्यटन विभाग में पर्यटकों के लिए साल भर तैयारी चलती रहती हैं. ऐसा नहीं है कि क्रिसमस हो या फिर न्यू ईयर को लेकर कोई खास तैयारी की गई हो. बल्कि साल भर पर्यटकों के स्वागत के लिए पर्यटन विभाग तैयार रहता है. छत्तीसगढ़ पर्यटन विभाग द्वारा संचालित रिसॉर्ट में साल भर टूरिस्ट आते हैं. वीकेंड पर आने वाले टूरिस्ट एक से डेढ़ महीना पहले ही रिसॉर्ट बुकिंग करवा लेते हैं.

रिसॉर्ट में जब टूरिस्ट का फ्लो अधिक होता है, उस समय मेंटेनेंस भी प्रॉपर तरीके से हो, इसके लिए रिसॉर्ट के सभी मैनेजर को निर्देश भी दिए गए हैं. इसके साथ ही इस बात का विशेष ध्यान रखा जाएगा कि साल के अंतिम महीने या अंतिम दिनों में क्रिसमस या न्यू ईयर सेलिब्रेट करने जो भी टूरिस्ट आ रहे हैं, चाहे वह डोमेस्टिक टूरिस्ट या फिर फॉरेन के टूरिस्ट को किसी प्रकार की दिक्कत न हो. ताकि छत्तीसगढ़ की कला संस्कृति, खानपान और इसकी यादों को लेकर टूरिस्ट यहां से खुश होकर जाएं : अनुराधा दुबे, जनसंपर्क अधिकारी, पर्यटन विभाग

कला संस्कृति के प्रदर्शन की विशेष तैयारी : छत्तीसगढ़ की कला संस्कृति का प्रदर्शन पर्यटक के सामने हो, इसके लिए संबंधित रिसॉर्ट के क्षेत्रीय कलाकारों को आमंत्रित कर पर्यटकों के सामने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाती है. छत्तीसगढ़ के पारंपरिक व्यंजन को पर्यटक जाने, इसके लिए वहां के स्व सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा रिसोर्ट में छत्तीसगढ़ी व्यंजन भी परोसा जाता है. पर्यटन स्थल में सुरक्षा को लेकर भी चाक चौबंद व्यवस्था साल भर रहती है.

पिछले 3 महीने में रिसॉर्ट बुक कराने वाले टूरिस्ट की संख्या :

स्थान और रिसार्ट का नामबुकिंग करने वाले पर्यटकों की संख्या
बस्तर के चित्रकोट दामिनी लग्जरी रिसॉर्ट2832
जशपुर के बाला छापर सरना एथेनिक रिसॉर्ट344
कांकेर के हील मैना हाईवे रिट्रीट रिसॉर्ट55
बस्तर के एसटीएफ कैंप चित्रकोट रिसॉर्ट455
मैनपाट के कर्मा एथेनिक रिसॉर्ट2405
बिलासपुर के कबीर चबूतरा रिसॉर्ट462
मैनपाट के शैला टूरिस्ट रिसॉर्ट990
कवर्धा के बैगा एथेनिक रिसॉर्ट1621
अमरकंटक के पास आमाडोब सोनभद्र टूरिस्ट रिसॉर्ट250
बारनवापारा के हरेली इको रिसॉर्ट1207
सिरपुर के होटल जोहार55
बिलासपुर के कार्डर हिल इको रिसॉर्ट270
कोंडागांव के धनकुल एथेनिक रिसॉर्ट360
कोरबा के सतरंग बोर्ड क्लब एंड रिसॉर्ट308

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *