
LIVE FEED
10:57 AM, 23 Nov 2024
सातवें चरण में भी सुनील सोनी आगे, मिले 27911 वोट
रायपुर (दक्षिण) विधानसभा उपचुनाव: सातवें चरण के बाद बीजेपी को 27911 वोट मिले. कांग्रेस को 14083 वोट मिले. सुनील सोनी 13828 वोटों से आगे चल रहे हैं.
10:46 AM, 23 Nov 2024
सुनील सोनी को बढ़त, आकाश रहे पीछे
रायपुर: रायपुर दक्षिण उपचुनाव में छठवें चरण के बाद बीजेपी के सुनील सोनी को 23107 वोट मिले. कांग्रेस के आकाश शर्मा को 11821 वोट मिले. सुनील सोनी 11286 वोटों से आगे चल रहे हैं.
10:29 AM, 23 Nov 2024
पांचवें राउंड में भी सुनील सोनी आगे
रायपुर (दक्षिण) विधानसभा उपचुनाव की काउंटिंग चल रही है. पांच चरण पूरे हो चुके हैं. पांचवे चरण के बाद बीजेपी के सुनील सोनी को 18578 वोट मिले. कांग्रेस के आकाश शर्मा को 10213 वोट मिले. सुनील सोनी 8365 वोटों से आगे चल रहे हैं.
9:59 AM, 23 Nov 2024
रायुपर उपचुनाव में वोटों की गिनती का चौथा राउंड पूरा
भाजपा के सुनील सोनी को चौथे राउंड में 14374 वोट मिले. कांग्रेस के आकाश शर्मा को 8738 वोट मिले. सुनील सोनी को 5636 वोटों से बढ़त मिली है.
9:56 AM, 23 Nov 2024
रायपुर दक्षिण उपचुनाव में भाजपा के सुनील सोनी कांग्रेस के आकाश शर्मा से आगे
रायपुर: मतगणना का दूसरा राउंड पूरा हो गया है. दूसरे राउंड में भी बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी आगे चल रहे हैं. सुनील सोनी को 7651 वोट मिले. आकाश शर्मा को मिले 4245 वोट मिले. सुनील सोनी 3300 वोट आगे चल रहे हैं.
9:08 AM, 23 Nov 2024
रायपुर उपचुनाव रिजल्ट live: पहले राउंड में भाजपा के सुनील सोनी आगे
रायपुर दक्षिण उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है.पहले राउंड की गिनती पूरी हो गई है. पहले राउंड में भाजपा उम्मीदवार सुनील सोनी 785 वोट से आगे है. सुनील सोनी को 3583 वोट मिले. कांग्रेस के आकाश शर्मा को 2798 वोट मिले.
8:35 AM, 23 Nov 2024
रायपुर दक्षिण उपचुनाव रिजल्ट: डाक मत पत्रों में बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी आगे
रायपुर: रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में सुबह 8 बजे से पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू हुई. 264 डाक मत पत्रों की गिनती लगभग साढ़े 8 बजे तक पूरी हुई. डाक मत पत्रों में बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी को बढ़त मिली है. कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा पीछे हैं.
8:31 AM, 23 Nov 2024
पोस्टल बैलेट के बाद ईवीएम की गिनती शुरू
रायपुर: रायपुर दक्षिण उपचुनाव में पोस्टल बैलेट के बाद ईवीएम के वोटों की गिनती शुरू हो गई है. 13 नवंबर को रायपुर दक्षिण सीट पर उपचुनाव हुए. इस सीट पर 50.50 प्रतिशत मतदान हुआ है.
8:08 AM, 23 Nov 2024
रायपुर दक्षिण उपचुनाव के लिए पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू
रायपुर दक्षिण उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हुई. सबसे पहले डाक मत पत्रों की गिनती की जा रही है. 264 पोस्टल बैलेट की गिनती की जा रही है. वोटों की गिनती के लिए 2 सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की नियुक्ति हुई है. मतगणना के लिए 4 अतिरिक्त सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की नियुक्ति भी की गई है.
7:30 AM, 23 Nov 2024
मतगणना शुरू होने से पहले काउंटिंग सेंटर पहुंचे कांग्रेस उम्मीदवार आकाश शर्मा
रायपुर दक्षिण उपचुनाव रिजल्ट: शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज सेजबहार में वोटों की काउंटिंग शुरू होने से पहले ही कांग्रेस उम्मीदवार आकाश शर्मा सुबह सुबह पूजा पाठ कर काउंटिंग सेंटर पहुंचे. आकाश शर्मा ने बताया कि जिस दिन कांग्रेस पार्टी ने टिकट दिया उस दिन ये बात कही थी कि चुनाव देश का प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री नहीं रायुपर दक्षिण का विधायक तय करेगा. ये सक्रिय और निष्क्रिय का चुनाव था. चुनाव से पहले पूरा प्रयास किया कि पूरे कैंपेन में हर घर पहुंच पाऊं. रायपुर दक्षिण के मतदाता आज भी मूलभूत सुविधाओं से जूझ रहे हैं. उन मुद्दों को लेकर लोगों से वोट मांगा है. पूरी उम्मीद है कि यहां की जनता ने परिवर्तन को लेकर वोट दिया है.
7:23 AM, 23 Nov 2024
रायपुर दक्षिण उपचुनाव में सुनील सोनी और आकाश शर्मा के बीच कांटे की टक्कर
सुनील सोनी और आकाश शर्मा के बीच मुकाबला: रायपुर दक्षिण उपचुनाव में भाजपा से सुनील सोनी और कांग्रेस से आकाश शर्मा मैदान में खड़े हैं. सुनील सोनी पूर्व सांसद और महापौर रह चुके हैं. आकाश शर्मा छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष है.