Korba, CG

छत्तीसगढ़ में नौकरियों के मोर्चे पर युवाओं के लिए अच्छी खबर मिल रही है. अब इस जिले में वैकेंसी आई है

छत्तीसगढ़ में पुलिस भर्ती के साथ साथ अन्य विभागों में भर्ती हो रही है. इसमें स्वास्थ्य विभाग, पीएचई विभाग समेत कई डिपार्टमेंट की भर्तियां शामिल है. इस बार कोरबा जिले में वैकेंसी आई है. यहां के कोरबा जिला आयुष विभाग में कुल 17 पदों पर नौकरी निकली है. यह सभी नौकरियां सरकारी आयुर्वेद औषधालय और हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर कोरबा के लिए निकाली गई है. यह भर्ती दोबारा निकाली गई है.

योगा ट्रेनर के पद पर वैकेंसी: कोरबा में यह वैकेंसी योगा ट्रेनर पर के पद पर निकली है. कुल 17 पदों पर वैकेंसी आई है. भर्ती के विज्ञापन में साफ साफ लिखा है कि जिला आयुष विभाग कोरबा योग्य उम्मीदवारों से योग प्रशिक्षकों की नियुक्ति के लिए विज्ञापन मंगाता है. सभी पद कोरबा जिले के लिए हैं. इसके लिए चयनित होने वाले उम्मीदवारों को कोरबा में नौकरी करनी पड़ेगी.

योग ट्रेनर के लिए योग्यताएं क्या?: योग ट्रेनर के कुल 17 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. इसके लिए किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से योग विज्ञान में डिग्री और डिप्लोमा होना अनिवार्य है. इसके अलावा आवेदक को योगा ट्रेनर का अनुभव होना चाहिए. योगा में अगर डिग्री नहीं है तो इसके समकक्ष विषय में डिग्री होनी चाहिए. रोजगार के समय आवेदक को अपनी डिग्री दिखानी होगी.

कब तक कर सकते हैं अप्लाई?: इस पोस्ट के जॉब के लिए 8 जनवरी 2025 तक आवेदन कर सकते हैं. यह आवेदन शाम पांच बजे तक रजिस्टर्ड डाक से आयुष विभाग कोरबा के अधिकारी के कार्यालय (कार्यालय जिला आयुष अधिकारी कोरबा) में पहुंच जाना चाहिए. 10 जनवरी 2025 को आवेदकों के आवेदन फॉर्म की स्क्रूटनी होगी. उसके बाद सूची जारी होगी. 11 जनवरी 2025 से 15 जनवरी 2025 तक आवेदक स्क्रूटनी को लेकर दावा आपत्ति कर सकते हैं. 16 जनवरी को दावा आपत्ति के बाद सूची का प्रकाशन होगा.

18 जनवरी को होगी परीक्षा: 18 जनवरी 2025 को योगा ट्रेनर के लिए सुबह दस बजे से लाइवलीहुड कॉलेज कोरबा में परीक्षा होगी. पूरी भर्ती से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए आवेदक korba.gov.in/notice पर संपर्क कर जानकारी हासिल कर सकते हैं.

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *