CG

रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर स्टेशन का हो रहा डेवलपमेंट

छत्तीसगढ़ के तीन बड़े स्टेशनों पर मुसाफिरों से जुड़ी बड़ी सुविधाएं मिलने लगेगी. जिन तीन स्टेशनों पर सेवा के विस्तार का काम चल रहा है उसमें रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग स्टेशन शामिल हैं. 1354 करोड़ की लागत से इन तीनों स्टेशनों का काया कल्प किया जा रहा है. अबतक जो सुविधाएं आपको इन तीनों स्टेशनों पर मिल रही थी उसमें और सुधार होगा. मुसाफिरों को मिलने वाली सुविधाओं में और इजाफा किया जाएगा.

1354 करोड़ की लागत से तीन स्टेशनों का डेवलपमेंट: 435 करोड़ की लागत से बिलासपुर स्टेशन में मिलने वाली सुविधाओं में इजाफा किया जा रहा है. 456 करोड़ की लागत से रायपुर स्टेशन को डेवलप किया जा रहा है. 463 करोड़ की लागत से दुर्ग स्टेशन और बेहतर बनाया जा रहा है. रेलवे की कोशिश है कि रेल मुसाफिरों को बेहतर से बेहतर यात्री सुविधाएं दी जाएं. स्टेशन पर भीड़ को कंट्रोल करने के लिए एक नया सिस्टम डेवलप किया जा रहा है. स्टेशन परिसर को भी आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जा रहा है. स्टेशन के आस पास साफ सफाई और ग्रीनरी को बढ़ाया जा रहा है.

बिलासपुर स्टेशन पर बढ़ेंगी सुविधाएं

  • 800 मुसाफिरों के बैठने के लिए वेटिंग हॉल बनेगा
  • 1 हजार से ज्यादा वाहनों के लिए पार्किंग एरिया बनेगा.
  • भीड़ कंट्रोल के लिए दो गेट का सिस्टम होगा.
  • बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए एस्केलेटर और लिफ्ट लगेंगे.
  • एक से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने के लिए एस्केलेटर लगेंगे
  • 45 लिफ्ट एवं 21 एस्केलेटर बनाए जाएंगे.
  • पर्यावरण संरक्षण के लिए क्लीन एनर्जी पर काम होगा.
  • पानी, एटीएम, इंटरनेट, वॉशरूम, कवर शेड, स्टैंडर्ड साइनेज तथा दिव्यांगजन फ्रेंडली सुविधाएं बढेंगी.

रायपुर स्टेशन बढ़ेंगी ये सुविधाएं

  • यात्रियों के लिए बड़ा वेटिंग हॉल बनेगा.
  • 2 हजार 200 वाहनों के लिए पार्किंग एरिया बनेगा.
  • आने जाने के लिए नए गेट बनाए जाएंगे.
  • बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए एस्केलेटर और लिफ्ट लगेंगे.
  • पर्यावरण संरक्षण के लिए क्लीन एनर्जी पर काम होगा.
  • पानी, एटीएम, इंटरनेट, वॉशरूम, कवर शेड, स्टैंडर्ड साइनेज तथा दिव्यांगजन फ्रेंडली सुविधाएं बढेंगी.

दुर्ग स्टेशन पर मिलेंगी सुविधाएं

  • 1300 यात्रियों के लिए वेटिंग हॉल बनेगा.
  • 925 वाहनों को खड़ा करने का पार्किंग एरिया डेवलप होगा.
  • प्रवेश और निकासी के लिए अलग गेट बनेंगे.
  • तीन नए फुट ओव्हर ब्रिज बनाए जाएंगे.
  • पर्यावरण संरक्षण के लिए क्लीन एनर्जी पर काम होगा.
  • पानी, एटीएम, इंटरनेट, वॉशरूम, कवर शेड, स्टैंडर्ड साइनेज तथा दिव्यांगजन फ्रेंडली सुविधाएं बढेंगी.

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *