Sports Desk

इस टेस्ट की पहली पारी में टीम इंडिया सिर्फ 150 रनों पर ऑलआउट हो गई थी. इसके बाद भी भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हरा दिया. बुमराह ने मैच में 8 विकेट झटके.

पर्थ में जसप्रीत बुमराह की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया है। टीम इंडिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में मेजबान ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाते हुए नया कीर्तिमान रच दिया है। पहली पारी में 150 रन बनाने वाली टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में सिर्फ 104 रनों पर ढेर कर दिया था। इसके बाद टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी 487/6 रन के स्कोर पर घोषित करते हुए ऑस्ट्रेलिया के सामने 534 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। इस पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरी पारी में सिर्फ 238 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई। इस तरह टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में 295 रनों से हराकर बड़ा इतिहास रच दिया। 

इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया अपनी पहली पारी में सिर्फ 150 रनों पर ढेर हो गई थी. तब ऐसा लग रहा था कि मेजबान ऑस्ट्रेलिया आसानी से यह मैच जीत लेगा, लेकिन बुमराह ने अपनी करिश्माई गेंदबाजी से बाजी पलट दी. पहली पारी में बूम बूम बुमराह ने 5 विकेट झटके और ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ 104 रनों पर ढेर कर दिया. इस तरह भारतीय टीम ने पहली पारी में 46 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल कर ली. 

इसके बाद दूसरी पारी में टीम इंडिया ने कमाल ही कर दिया. पहले यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने 201 रनों की ओपनिंग साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया को मनोबल तोड़ा और फिर विराट कोहली ने शतक लगाकर भारत की जीत सुनिश्चित कर दी. जायसवाल ने 161 और विराट ने नाबाद 100 रनों की पारी खेली. वहीं केएल राहुल ने 77 रन बनाए. इस तरह भारत ने दूसरी पारी में 6 विकेट पर 487 रन बना डाले और ऑस्ट्रेलिया को 534 रनों का विशाल लक्ष्य दिया. 

इसके जवाब में कंगारू 238 रनों पर ढेर हो गए और भारत ने 295 रनों से मैच जीत लिया. दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड ने सबसे ज्यादा 89 रन बनाए. इसके अलावा मिशेल मार्श ने 47 और विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने 36 रनों की पारी खेली. हालांकि, ये सब सिर्फ हार के अंतर को ही कम कर सके. भारत ने चौथे दिन पर्थ टेस्ट जीत लिया. मैच में 8 विकेट लेने वाले जसप्रीत बुमराह को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया.

 Edit

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *