Sports News
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय क्रिकेट टीम को बैक टू बैक दो टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में अब कोच गौतम गंभीर ने एक बड़ा फैसला किया है। गंभीर ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों के लिए प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लेना अनिवार्य कर कर दिया जिससे किसी को भी छूट नहीं मिलेगी।

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय क्रिकेट टीम को दूसरे टेस्ट मैच में 113 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही टीम इंडिया ने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज भी गंवा दी। सीरीज हारने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कोच गौतम गंभीर अब एक्शन मोड में दिख रहे हैं। दूसरा टेस्ट मैच पुणे में खेला गया था। वहीं आखिरी मुकाबला मुंबई में खेला जाएगा। तीसरे टेस्ट मैच से पहले टीम मैनेजमेंट ने खिलाड़ियों को दो दिन का ब्रेक दिया है।
इसके साथ ही उन्होंने एक ऐसा नियम भी जारी किया है जिसे हर हाल में सभी खिलाड़ियों को मानना ही पड़ेगा। दरअसल गौतम गंभीर ने सभी खिलाड़ियों के लिए दो दिन का अनिवार्य प्रैक्टिस सेशन रखा गया है। इसमें किसी भी खिलाड़ी को छूट नहीं मिलेगी। भारतीय टीम के कप्तान रोहित और विराट कोहली जैसे सीनियर प्लेयर भी इस प्रैक्टिस सेशन में भाग लेंगे।
अक्सर ऐसा देखा जाता है कि लगातार हो मैच के कारण टीम के कुछ सीनियर खिलाड़ी या फिर तेज गेंदबाज प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा नहीं लेते हैं, ताकि वे चोट से बचे रहे या फिर वर्कलोड को मैनेज किया जा सके। अगर किसी कारण वे प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लेते भी हैं तो हल्की ड्रिल करते हैं, लेकिन इस बार गौतम गंभीर ने साफ कर दिया है कि सभी को प्रैक्टिस में भाग लेना जरूरी होगा।
पुणे टेस्ट मैच में मिली हार के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली मुंबई स्थित अपने घर चले गए हैं। मैच खत्म होने के साथ ही ये दोनों सीनियर प्लेयर मुंबई के लिए रवाना हो गए जबकि कोच गौतम गंभीर और बाकी के खिलाड़ी रविवार को मुंबई पहुंचे हैं। भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का अब तीसरा मुकाबला 1 नवंबर से वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है।