Sports Desk

वेड ने 13 साल के अपने इंटरनेशनल करियर को अलविदा कह दिया है. वेड ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 200 से ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेले

ऑस्ट्रेलिया  (Australia Matthew Wade) के अनुभवी खिलाड़ी और ICC पुरुष T20 वर्ल्ड कप विजेता मैथ्यू वेड (Matthew Wade) ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. वेड ने 13 साल के अपने इंटरनेशनल करियर को अलविदा कह दिया है. वेड ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 200 से ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेले, खासकर वेड ने वनडे और टी-20 मैच ज्यादा खेले. मैथ्यू वेड ने अपने टेस्ट करियर में 36 मैच खेले और 1613 रन बनाए तो वहीं, वनडे में 97 मैच खेलकर 1867 रन बनाए थे. वनडे में वेड ने एक शतक और 11 अर्धशतक जमाए हैं. इसके अलावा टी-20 इंटरनेशनल में ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर ने 92 मैच खेलकर 1202 रन बनाने में सफलता हासिल की थी. टी-20 इंटरनेशनल में वेड ने 3 अर्धशतक जमाए थे. 

36 साल के वेड ने अपने देश के लिए टी20 वर्ल्ड  कप के तीन संस्करणों में खेलने के बाद संन्यास लिया है, उनकी सबसे यादगार उपलब्धि 2021 में आ था, जब उन्होंने उप-कप्तान की भूमिका में ऑस्ट्रेलिया को दुबई में अपने पहले 20-ओवर के खिताब दिलाने में मदद की थी.  वेड ने उस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें उन्होंने पाकिस्तान पर रोमांचक सेमीफाइनल जीत में सिर्फ़ 17 गेंदों पर 41* रन की पारी खेली, जो उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक थी. 

वेड अपने क्रिकेट सफर के अगले अध्याय का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, उन्होंने खुलासा किया कि  अब वो कोचिंग की ओर अपना ध्यान केंद्रित करेंगे.  वेड ने कहा, “मुझे पूरी तरह से पता था कि पिछला टी20 वर्ल्ड  कप मेरे करियर का आखिरी था.पिछले कुछ सालों से कोचिंग मेरे रडार पर रही है और शुक्र है कि मुझे कुछ बेहतरीन अवसर मिले हैं, जिसके लिए मैं बहुत आभारी और उत्साहित हूं.

वेड ने आगे कहा, “मैं गर्मियों के महीनों में बीबीएल (बिग बैश लीग) और कुछ फ्रैंचाइज़ लीग खेलना जारी रखूंगा, लेकिन एक खिलाड़ी के तौर पर उन प्रतिबद्धताओं के इर्द-गिर्द मैं अपनी कोचिंग को भी प्राथमिकता दूंगा. मेरे इंटरनेशनल करियर के खत्म होने के साथ, मैं अपने सभी ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथियों, कर्मचारियों और कोचों को धन्यवाद देना चाहता हूं.”

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *