Sports Desk

वेंकटेश अय्यर आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी रहे. उन्हें KKR ने मोटी रकम देकर खरीदा है.

वेंकटेश अय्यर, एक ऐसा नाम जिसने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में सनसनी मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. एक तरफ क्रिकेट जगत इस बात से हैरान था कि केएल राहुल को दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने महज 14 करोड़ रुपये में खरीदा है, जबकि उनपर 20-25 करोड़ रुपये तक बोली जाने का अनुमान था. मगर भारतीय ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर पर KKR ने खूब पैसा लुटाया है. KKR ने वेंकटेश को दो या चार करोड़ नहीं बल्कि 23.75 करोड़ की मोटी रकम देकर खरीदा है. ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि आखिर वेंकटेश अय्यर इतने महंगे क्यों बिके हैं?

वेंकटेश अय्यर, आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत (27 करोड़) और श्रेयस अय्यर (26.75 करोड़) के बाद तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी रहे. कोलकाता नाइट राइडर्स के मैनेजिंग डायरेक्टर वेंकी मायसोर का कहना था कि उनकी प्राथमिकता टीम की नींव को मजबूत बनाने की थी. इसी टीम में KKR मैनेजमेंट ने क्विंटन डी कॉक और एनरिक नॉर्खिया जैसे नामी दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों को भी शामिल किया है.

क्यों इतने महंगे बिके वेंकटेश अय्यर?

वेंकी मायसोर ने वेंकटेश अय्यर पर लगी 23.75 करोड़ रुपये की बोली का कारण बताते हुए कहा था कि, “ऑक्शन अक्सर आपको चौंका देता है. सबसे महत्वपूर्ण विषय यही होता है कि आप कैसे खिलाड़ी चाहते हैं और वो आपकी टीम के अंदर अकिसे फिट बैठ सकते हैं. कीमत एक निश्चित सीमा के अंदर रहनी चाहिए, लेकिन नीलामी प्रक्रिया अक्सर चौंकाने वाली साबित होती है.” उन्होंने यह भी बताया कि सैलरी कैप बढ़ रहा है, इसलिए खिलाड़ियों पर लगने वाली बोली भी निश्चित ही बढ़ेगी. KKR पुराने खिलाड़ियों को लाकर अपनी टीम का आधार मजबूत करना चाहता था.

क्यों बढ़ी वेंकटेश अय्यर की मांग?

वेंकटेश अय्यर की मांग इसलिए भी बढ़ी है क्योंकि खासतौर पर पिछले दो सीजन से उन्हें KKR के लिए ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी करते देखा जा रहा है. उन्होंने पिछले 2 सीजन में कोलकाता के लिए खेलते हुए 28 मैचों में 774 रन बनाए हैं, जिनमें एक शतक और 6 फिफ्टी भी शामिल हैं. उन्होंने आईपीएल 2024 में करीब 159 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग की थी.

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *