Sports Desk
भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाजों ने पहले टेस्ट मैच में काफी शानदार गेंदबाजी की है। इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीता था।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच पर्थ में खेला जा रहा है। आज इस मुकाबले का दूसरा दिन है। पहले दिन टीम इंडिया के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद टीम इंडिया 150 रन पर ऑलआउट हो गई। इसके बाद पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 67 रन बनाकर 7 विकेट खोए हैं।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव अपडेट
- Nov 23, 202411:10 AM दूसरी पारी में भारत को मिली अच्छी शुरुआतइस मुकाबले की दूसरी पारी में टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत मिल गई है। नई गेंद से शुरुआती ओवरों में विकेट जाने का खतरा रहता है। ऐसे में टीम इंडिया सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने अपने विकेट को बचाए रखा है। 8 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 27/0
- Nov 23, 20249:52 AMऑस्ट्रेलिया 104 रन पर सिमटीऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 104 रन पर ढेर हो गई है। भारत को 46 रन की बढ़त मिल गई है। बुमराह ने सबसे ज्यादा 5 विकेट अपने नाम किए।
- Nov 23, 20249:27 AM ऑस्ट्रेलिया के 100 रन पूरेऑस्ट्रेलियाई टीम ने इस मुकाबले में अपने 100 रन पूरे कर लिए हैं। 79 रन पर 9वां विकेट खोने के बाद ऐसा लग रहा था कि ऑस्ट्रेलियाई टीम 100 रन के आंकड़े को नहीं छू सकेगी, लेकिन मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड के बीच हुआ साझेदारी के कारण ऑस्ट्रेलिया ने 100 रन के आंकड़े को छू लिया है।
- Nov 23, 20249:19 AM टीम इंडिया को विकेट की तलाशभारतीय गेंदबाजों के लिए आखिरी विकेट का तलाश जारी है। ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ 79 रन पर अपना 9वां विकेट खो दिया था, लेकिन उन्होंने अब 44 ओवर में 98 रन बना लिए हैं। वहीं आखिरी विकेट के लिए मिचेल स्टार्क और जोश हेजसवुड के लिए साझेदारी काफी अच्छी होती जा रही है।
- Nov 23, 20248:24 AM ऑस्ट्रेलिया का 9वां विकेट गिराऑस्ट्रेलियाई टीम का 9वां विकेट गिर चुका है। हर्षित राणा ने नाथन लायन को आउट किया है। लायन ने इस मुकाबले में 5 रनों की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 79/9
- Nov 23, 20247:58 AM जसप्रीत बुमराह ने झटका विकेटटीम इंडिया को दिन शुरू होते ही 8वीं सफलता मिल गई है। जसप्रीत बुमराह ने एलेक्स कैरी को आउट किया है। कैरी ने इस मुकाबले में 21 रन बनाए। यह बुमराह का 5वां विकेट है। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 70/8
- Nov 23, 20247:52 AMदूसरे दिन का खेल शुरूभारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल शुरू हो चुका है। भारत की ओर से हर्षित राणा गेंदबाजी कर रहे हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए एलेक्स कैरी और मिचेल स्टार्क क्रीज पर मौजूद हैं।
- Nov 23, 20247:40 AM पहले दिन टीम इंडिया का दबदबादोनों टीमों के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच के पहले दिन टीम इंडिया ने अपनी शानदार गेंदबाजी के दमपर अपना दबदबा बनाया। भारत पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 150 रन पर ऑलआउट हो गया। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम बल्लेबाजी करने के लिए आई। टीम इंडिया ने सिर्फ 67 रन पर ऑस्ट्रेलिया के 7 विकेट गिरा दिए हैं। जहां जसप्रीत बुमराह ने 4 विकेट झटके हैं। वहीं सिराज के नाम दो विकेट हैं।