Dharm Desk

मित्र माने जाने वाले शुक्र और शनि ग्रह इस साल 28 दिसंबर को एक साथ युति बनाने जा रहे हैं. इस मिलन की वजह से अगले साल कई राशियों का भाग्य चमकने वाला है.

वैदिक शास्त्र में शुक्र को धन-वैभव और सौंदर्य का स्वामी माना जाता है. वहीं शनि देव कर्मों के अनुसार उचित फल देने वाले प्रदाता हैं. ज्योतिष विद्वानों के मुताबिक, शुक्र और शनि ग्रह में मित्रता का भाव माना जाता है. ये दोनों शक्तिशाली ग्रह इस साल 28 दिसंबर को कुंभ राशि में युति बनाने जा रहे हैं. इन दोनों मित्र ग्रहों के एक साथ आने से आकस्मिक धनलाभ और तरक्की के योग बनने जा रहे हैं. आइए जानते हैं कि वे 3 राशियां कौन सी हैं. 

मिथुन राशि

शुक्र और मिथुन की युति होने से मिथुन राशि के लोगों को फायदा होने जा रहा है. आपको इस युति के दौरान भाग्य का पूरा साथ मिलेगा.  इस दौरान स्टूडेंट्स को पढ़ाई में सफलता मिल सकती है. आपको कार्यस्थल पर बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है. किसी पुराने निवेश से अचानक बड़ा रिटर्न मिल सकता है. आपके अटके हुए काम पूरे होने लगेंगे. 

कुंभ राशि

ज्योतिष शास्त्रियों के अनुसार, शुक्र और शनि इसी राशि में गोचर करने जा रहे हैं. लिहाजा यह आपके लिए सुनहरा समय लेकर आएगा. आपके नए कारोबारी संबंध बनेंगे और बिजनेस का विस्तार होगा. कुंवारे लोगों का शादी का प्रस्ताव आ सकता है. आर्थिक स्थिति मजबूत बनेगी और आय में बढ़ोतरी होगी. 

मेष राशि

इस राशि के लोगों के लिए शुक्र-शनि का गोचर खुशखबरियां लेकर आएगा. जिन लोगों ने शेयर बाजार में पैसा लगा रखा है, उन्हें बढ़िया रिटर्न मिल सकता है. आपकी सेहत अच्छी रहेगी. परिवार के साथ आपको बाहर घूमने का मौका मिल सकता है. आपके करियर की गाड़ी तेज भागेगी. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. imt इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *