Baba Mahakal's temple decorated with 40 quintals flowers

महाकाल का दरबार फूलों से सजाया गया है – फोटो IMT

विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर का पूरा परिसर आज भक्तों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है, क्योंकि लगभग 40 क्विंटल फूलों से पूरे मंदिर की आकर्षक सजावट की गई है। जिससे नंदी हॉल, गर्भगृह के साथ ही सभागृह और पूरा मंदिर परिसर एक अलग ही रूप में नजर आ रहा है।

Baba Mahakal's temple decorated with 40 quintals flowers

उज्जैन महाकाल मंदिर में फूलों की सजावट – फोटो IMT

श्री महाकालेश्वर मंदिर के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल से जब इस आकर्षक सजावट की जानकारी ली गई तो उनका कहना था कि बालाजी सेवार्थ संस्था के विनोद अग्रवाल इंदौर द्वारा महाकाल मंदिर में आकर्षक पुष्प सज्जा करवाई गई है। 

Baba Mahakal's temple decorated with 40 quintals flowers

महाकाल मंदिर को फूलों से सजाया गया – फोटो IMT

बताया जाता है कि आज सुबह से ही पूरे मंदिर परिसर को सजाने का यह कार्य शुरू हुआ था, जिसके दौरान लगभग 40 क्विंटल फूलों से बाबा महाकाल का यह दरबार सजाया गया है। वैसे तो बाबा महाकाल का दरबार यहां आने वाले श्रद्धालुओं को वैसे ही आत्म शांति प्रदान करता है, लेकिन आज यहां की आकर्षक साज सज्जा श्रद्धालुओं के विशेष आकर्षण का कारण रही।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *