JAGRAN DESK

जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी 10:05 पर प्रयागराज एयरपोर्ट पहुंचेंगे. 10:10 पर प्रयागराज एयरपोर्ट से डीपीएस हेलीपैड पहुंचेंगे, जहां से 10:45 पर प्रधानमंत्री अरेल घाट आएंगे. 10:50 पर पीएम अरेल घाट से नाव के जरिए महाकुंभ में पहुंचेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का महाकुंभ दौरा फाइनल हो गया है. पीएम मोदी 5 फरवरी को सुबह 11 बजे से 11.30 तक पवित्र संगम में स्नान करेंगे. प्रधानमंत्री के दौरे का पूरा शेड्यूल जारी किया गया है. महाकुंभ में मचे भगदड़ के बाद से ही पीएम के दौरे को लेकर सस्पेंस जारी था.

जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी 10:05 पर प्रयागराज एयरपोर्ट पहुंचेंगे. 10:10 पर प्रयागराज एयरपोर्ट से डीपीएस हेलीपैड पहुंचेंगे, जहां से 10:45 पर प्रधानमंत्री अरेल घाट आएंगे. 10:50 पर पीएम अरेल घाट से नाव के जरिए महाकुंभ में पहुंचेंगे.

यानी बुधवार को 11:00 से 11:30 तक महाकुंभ मेले में प्रधानमंत्री का कार्यक्रम आरक्षित है.

स्नान के तुरंत बाद दिल्ली लौटेंगे पीएम

प्रधानमंत्री स्नान के तुरंत बाद करीब 11:45 बजे वापस बोट के जरिए अरेल घाट आएंगे. अरेल घाट से डीपीएस हेलिपैड आएंगे, जहां से प्रयागराज एयरपोर्ट से सीधे दिल्ली लौट जाएंगे. प्रधानमंत्री मोदी का 12:30 बजे प्रयागराज से वापस वायुसेना के विमान से लौटने का कार्यक्रम है.

अब तक ये वीआईपी जा चुके हैं महाकुंभ

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह महाकुंभ में डुबकी लगा चुके हैं. इनके अलावा यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत उनकी पूरी कैबिनेट और पूर्व सीएम अखिलेश यादव भी महाकुंभ में डुबकी लगा चुके हैं.

अगले हफ्ते राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का भी संगम जाने का कार्यक्रम प्रस्तावित है. वहीं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को लेकर तस्वीर साफ नहीं है. दोनों को लेकर पार्टी की तरफ से कोई बयान जारी नहीं किया गया है.

26 फरवरी तक है महाकुंभ में स्नान का संयोग

13 जनवरी से महाकुंभ शुरू हुआ था, जो 26 फरवरी तक है. इस दौरान श्रद्धालु संगम में स्नान कर सकेंगे. यूपी सरकार के मुताबिक इस बार का महाकुंभ 144 साल के संयोग के बाद लग रहा है.

हालांकि, प्रयागराज में हर 12 साल पर कुंभ का आयोजन किया जाता है. यह आयोजन राज्य सरकार के देखरेख में संपन्न होती है.

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *