Ujjain, MP

उज्जैन पहुंचे डांस मास्टर रेमो डिसूजा ने लिया बाबा महाकाल का आशीर्वाद. गर्भ गृह से किया विधिवत पूजन

प्रसिद्ध कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा सोमवार को महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे. यहां वे अल सुबह बाबा महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए. उन्होंने नंदी हॉल में बैठकर भस्म आरती का दिव्य आनंद लिया. मंदिर के पुजारियों द्वारा विधि-विधान से बाबा महाकाल की पूजा-अर्चना संपन्न कराई गई. वहीं इस दौरान कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा भगवान भोलेनाथ की भक्ति में लीन नजर आए. उन्होंने मंदिर में बैठकर ध्यान भी लगाया. रेमो डिसूजा ने कहा कि भगवान महाकाल के दर्शन करना एक अद्भुत अनुभव रहा.

रेमो डिसूजा ने नंदी हॉल में लगाया ध्यान

उज्जैन स्थित महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने प्रतिदिन लाखों श्रद्धालु आते हैं, जिसमें वीआईपी और सिलेब्रिटीज भी शामिल रहते हैं. सोमवार को डांस मास्टर रेमो डिसूजा भी उज्जैन पहुंते और सबसे पहले बाबा महाकाल के दर्शन किए. इससे पहले भी रेमो डिसूजा महाकालेश्वर मंदिर आ चुके हैं और बाबा महाकाल की भस्म आरती में शामिल हो चुके हैं. सोमवार तड़के 3 बजे से दो घंटे तक रेमो डिसूजा ने भस्म आरती का भक्तिपूर्ण अनुभव किया. इसके बाद पुजारी ने महाकाल लिखा शॉल उड़ाकर उनका स्वागत किया.

मंदिर प्रबंधन की जमकर की तारीफ

आरती के बाद यश पुजारी ने उन्हें विधिवत पूजन संपन्न कराया. इस अवसर पर रेमो डिसूजा ने कहा, ” सबसे पहले तो मैं बहुत-बहुत धन्यवाद देना चाहता हूं. महाकाल के इतने अद्भुत दर्शन हुए और यहां की व्यवस्थाएं भी बहुत ही शानदार लगीं. हर चीज सुव्यवस्थित ढंग से संचालित हो रही है, जिससे श्रद्धालुओं को आसानी होती है, जो भी यहां आता है, वह आराम से दर्शन कर पाता है. इसे देखकर बहुत अच्छा लगा और यही व्यवस्था हर जगह होनी चाहिए. जय श्री महाकाल.”

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *