IMT DESK

संसद शीतकालीन सत्र का तीसरा दिन सुबह 11 बजे शुरू होते ही विपक्ष ने जमकर हंगामा किया. मेरठ से सांसद अरुण गोविल पहली बार संसद में अपना विषय उठा रहे थे. उनका संबोधन बाधित किया. स्पीकर ओम बिरला सांसदों को समझाते रहे, लेकिन शोर कम नहीं हुआ. इसके बाद 12 बजे तक सदन स्थगित करना पड़ा. इससे पहले वक्फ (संशोधन) विधेयक पर JPC की बैठक हुई. सुबह 10 बजे खरगे के नेतृत्व में इंडिया ब्लॉक की मीटिंग हुई. जिसमें राहुल गांधी समेत कई नेता उपस्थित रहे. अजमेर में हिंदू सेना के अध्यक्ष विष्णु गुप्ता की याचिका पर कोर्ट फैसला सुनाएगी. याचिका में दावा किया है कि अजमेर दरगाह में एक पवित्र शिव मंदिर है. अब कोर्ट तय करेगा कि विष्णु गुप्ता की याचिका आगे सुनवाई के लायक है या नहीं. वहीं बाबा बागेश्वर पदयात्रा श्री राम पैलेस और शारदा महाविद्यालय घुघसी होते हुए आगे बढ रही है. लखनऊ में संगठन चुनाव को लेकर बीजेपी की बैठक में कई नेता मौजूद हैं.’

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *