IMT DESK

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाबतपुर एयरपोर्ट से सीधा आरजे शंकरा अस्पताल पहुंचे। प्रधानमंत्री मोदी ने अस्पताल और प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इसके बाद वहां लगी प्रदर्शनी को देखा। डॉक्टरों ने उसकी विशेषताएं बताई।

सिगरा स्थित वाराणसी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के बाहर भाजपा कार्यकर्ता खुशी की मुद्रा में डांस करते दिखे। हर-हर मोदी के नारे के साथ पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो रहा है। वहीं, सुरक्षा के लिए तैनात पुलिस संदिग्ध लोगों की नजर रखे हुए है। यहां खिलाड़ी भी पहुंचने लगे हैं।

PM ने स्वामीजी से भी मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम पूछा 

हरिहरपुर स्थित आरजे शंकरा अस्पताल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर यहां की व्यवस्थाओं की जानकारी ली। वहीं स्वामीजी से भी मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम पूछा।

पीएम मोदी को सुनने बसों से पहुंचे लोग

आरजे शंकरा अस्पताल में बसों से पहुंचे लोग। 

आरजे शंकरा अस्पताल में कायक्रम का शुभारंभ हो चुका है। यहां लगभग तीन सौ बसों से लोग पहुंचे थे। लोगों की जुबान पर हर-हर मोदी का नारा था। पूरे कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षाकर्मियों के साथ भाजपा कार्यकर्ता मौजूद हैं। उधर, वाराणसी एयरपोर्ट पर एक बड़ा टीवी डिस्प्ले लगाया दिया गया है। प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम के लाइव कवरेज को दिखाया जा रहा है।

आम जनता को सेफ जर्नी उपलब्ध कराना ही हमारी जिम्मेदारी

पीएम की अगवानी करने आए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार सड़क बनाने में पूरे देश में नंबर वन पर चल रही है। सड़क सुरक्षा के माध्यम से हम लोगों को आगाह और अपील भी कर रहे हैं। कर्मचारियों को समय-समय पर प्रशिक्षण भी दिए जाते हैं। अन्य विकल्पों पर विचार किए जा रहे हैं। हमारी प्राथमिकता है कि हम लोगों को सेफ जर्नी दें।

प्रधानमंत्री से मिलने जा रहे कांग्रेसियों को रोका गया

कांग्रेसजनों को रोकती पुलिस

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए जा रहे कांग्रेसी नेताओं को पुलिस ने रोक दिया। इस दौरान मौजूद पुलिस अफसरों को कांग्रेस के लोगों ने ज्ञापन दिया। उनका कहना था कि वे काशी की मूलभूत मुद्दों को बताना चाह रहे थे। कांग्रेस कार्यकर्ताओं को प्रशासन ने मिलने नहीं दिया। प्रशासन ने कांग्रेस कार्यालय को छावनी में तब्दील कर दिया है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *