नई दिल्ली: 2024 : मध्य प्रदेश में कांग्रेस को बड़ा झटका लगता नजर आ रहा है. यहां कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह और नकुलनाथ पीछे चल रहे हैं. सुबह पौने 9 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, सभी 29 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है. बता दें कि 2019 के चुनाव में छिंदवाड़ा से कांग्रेस के नकुलनाथ ने जीत दर्ज की थी. इस बार अब तक के आंकड़ों के मुताबिक, नकुलनाथ पीछे चल रहे हैं.

शुरुआती रुझान में राजगढ़ से कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) आगे चल रहे थे. नकुलनाथ का मुकाबला बीजेपी के विवेक बंटी साहू से है. गुना सीट से ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) आगे चल रहे हैं.

दिग्विजय सिंह ने पिछले बार भोपाल सीट से चुनाव लड़ा था लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. राजगढ़ दिग्विजय सिंह की पारंपरिक सीट रही है. इस बार कांग्रेस ने उन्हें राजगढ़ से प्रत्याशी बनाया. उनका मुकाबला यहां बीजेपी के रोडमल नागर से है. 2019 के चुनाव में बीजेपी यह सीट जीत गई थी. राजगढ़ में इस चुनाव में 76.04 प्रतिशत की वोटिंग हुई है.

2019 का रिजल्ट

छिंदवाड़ा एकमात्र सीट थी जिसे कांग्रेस ने 2019 के चुनाव में जीता था. मध्य प्रदेश में बीजेपी ने पिछले चुनाव में 28 सीटें जीती थीं. लेकिन इस बार कांटे की टक्कर दिख रही है. यहां 79.83 प्रतिशत वोटिंग हुई है. हालांकि वोटिंग में 2.59 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है.  

उधर, गुना सीट पर ज्योतिरादित्य सिंह भी आगे चल रहे हैं. ज्योतिरादित्य सिंह का मुकाबला यहां कांग्रेस के राव यादवेंद्र सिंह से है. गुना में 72.43 प्रतिशत वोटिंग हुई है और मतदान में 2.09 प्रतिशत की बढ़त  देखी गई. पिछले चुनाव में ज्योतिरादित्य ने कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था और उन्हें हार का सामना करना पड़ा था लेकिन इस बार वह अपनी जीत को लेकर आश्वस्त दिख रहे हैं. 

मध्य प्रदेश में चार चरणों के तहत 19 अप्रैल से 13 मई के बीच मतदान कराए गए थे. छिंदवाड़ा में 19 अप्रैल को मतदान हुआ था जबकि ज्योतिरादित्य सिंह की गुना और दिग्विजय सिंह की राजगढ़ सीट पर दूसरे चरण के तरह 26 अप्रैल को मतदान कराया गया था.

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *