IMT DESK

संसद का शीतकालीन सत्र समाप्त

आज संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहली ही बाहर परिसर में पक्ष-विपक्ष का संग्राम देखने को मिल रहा है। भाजपा सांसद जहां महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है। वहीं, विपक्षी सांसद चौक से संसद की ओर मार्च कर रहे हैं।

लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल तक स्थगित

उधर, आज जैसे ही लोकसभा की कार्यवाही शुरू हुई विपक्षी सांसदों ने नारेबाजी शुरू कर दी। नारेबाजी को देखते हुए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल तक स्थगित कर दी। वहीं, राज्यसभा की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित हो गई है।
इसी के साथ लोकसभा अध्यक्ष ने विपक्ष को नसीहत देते हुए कहा कि विपक्ष को सदन की गरिमा को ध्यान में रखना चाहिए।

राहुल गांधी मार्च में शामिल नहीं

शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन आज भाजपा बीते दिन संसद में हुए धक्का मुक्की कांड को लेकर हमलावर है। वहीं, कांग्रेस ने भी भाजपा सांसदों पर धक्का देने के आरोप लगाए हैं।

भाजपा बोली- राहुल का हो निलंबन 

भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया है। भाजपा सांसद ने कहा कि राहुल ने सदन का भी अपमान किया है। ओम बिरला को भेजे गए नोटिस में कहा गया है कि अमित शाह के बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है। 
भाजपा नेता ने कहा कि मामले को विशेषाधिकार समिति के पास भेजना चाहिए और जब तक फैसला नहीं आता तब तक राहुल गांधी को लोकसभा से निलंबित किया जाना चाहिए।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *