IMT Desk

कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में लगातार चौथे महीने इजाफा देखने को मिला है. इस दौरान चारों महानगरों में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में औसतन 156 रुपए प्रति गैस सिलेंडर का इजाफा देखने को मिल चुका है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर एक नवंबर से देश के चारों महानगरों में घरेलू और कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम कितने चुकाने होंगे?

दिवाली के तुरंत बाद देश में गैस सिलेंडर की कीमत में इजाफा देखने को मिला है. ये बढ़ोतरी कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में देखने को मिली है. कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में लगातार चौथे महीने इजाफा देखने को मिला है. इस दौरान चारों महानगरों में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में औसतन 156 रुपए प्रति गैस सिलेंडर का इजाफा देखने को मिल चुका है.

वहीं दूसरी ओर घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में मार्च 2024 के बाद से कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है. आखिरी बार घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में 100 रुपए की कटौती की गई थी. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर एक नवंबर से देश के चारों महानगरों को घरेलू और कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम कितने चुकाने होंगे?

इतने चुकाने होंगे घरेलू गैस सिलेंडर के दाम

देश के चारों महानगरों में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में मार्च के बाद से कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है. मार्च के महाने में घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 100 रुपए की कटौती की गई थी. उससे पहले 29 अगस्त 2023 के दिन घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में 200 रुपए की कटौती की गई थी. मौजूदा समय में देश की राजधानी दिल्ली में घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 803 रुपए हैं. वहीं कोलकाता में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 829 रुपए चुकानी होगी. मुंबई में घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 802.50 रुपए है. जबकि चेन्नई में गैस सिलेंडर की कीमत 818.50 रुपए हो गए हैं.

कमर्शियल गैस सिलेंडर लगातार चौथे महीने महंगा

वहीं दूसरी ओर कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में लगातार चौथे महीने में इजाफा देखने को मिला है. देश की राजधानी दिल्ली और मुंबई में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 62 रुपए की तेजी देखने को मिली. जिसके बाद दोनों महानगरों में कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम क्रमश: 1,802 रुपए और 1,754.50 रुपए प्रति गैस सिलेंडर हो गए हैं. कोलकाता में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 61 रुपए की बढ़ोतरी देखने को मिली है जिसके बाद दाम 1911.50 रुपए हो गए हैं. वहीं चेन्नई में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 61.5 रुपए की बढ़ोतरी देखने को मिली और उसके बाद दाम 1964.50 रुपए हो गए हैं.

चार महीने में कितना महंगा हुआ कमर्शियल

बीते चार महीनों की बात करें तो कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 150 रुपए से ज्यादा का इजाफा देखने को मिल चुका है. आंकड़ों को देखें तो दिल्ली में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 156 रुपए की तेजी देखने को मिल चुकी है. जबकि कोलकाता में कमर्शियल गैस सिलेंडर 4 महीनों में 155.5 रुपए महंगा हुआ है. सबसे ज्यादा बढ़ोतरी मुंबई में देखने को मिली है और चार महीने में कीमतें 156.5 रुपए बढ़ी है. वहीं दूसरी ओर देश के दक्षिण भारत के सबसे बड़े शहर चेन्नई में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतें 155 रुपए तक बढ़ी हैं.

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *