IMT Desk

दिवाली से पहले देश के प्रसिद्ध मंदिरों को मिल रही धमकियों ने सुरक्षा एजेंसियों की नींद उड़ा दी है। पुलिस से लेकर खुफिया विभाग तक धमकी देने वालों को ट्रेस करने में लगे हैं। जैसे-जैसे दिवाली करीब आ रही है, धमकी देने वालों का लेवल भी बढ़ता जा रहा है…ऐसे में सुरक्षा एजेंसियां 24 घंटे अलर्ट मोड में हैं।

दीपावली पर अयोध्या में अलर्ट

अयोध्या में दो दिन बाद दीपोत्सव है। 500 सालों के बाद अयोध्या में अपने घर लौटे भगवान रामलला दीपोत्सव मनाएंगे। यह पहली बार होगा जब रामलला अपने घर पर दीपावली मनाएंगे। इस पल का गवाह बनने के लिए पूरी दुनिया से भगवान राम के भक्त छोटी दिवाली को अयोध्या पहुंच रहे हैं। लाखों लोग भव्य दीपोत्सव का गवाह बनेंगे, इसको लेकर आखिरी वक्त की तैयारियां की जा रही है। भव्य दीपोत्सव के आयोजन से पहले राम मंदिर रंगबिरंगी रोशनी से जगमगा रहा है। लेकिन इस आयोजन के बीच धमकी और हमले की आशंका में सुरक्षा में लगी एजेंसियों की नींद उड़ी हुई है। इसकी सबसे बड़ी वजह है वो धमकियां जो देश भर के मंदिरों को मिल रही हैं।

एक संदिग्ध गिरफ्तार, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

इस बीच अयोध्या पुलिस ने रफीक नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया है जिसके पास से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद हुआ है। हालांकि उसके पास जो विस्फोटक बरामद हुआ है वो आमतौर पर पटाखा बनाने के काम में आता है लेकिन एजेंसियां किसी को भी हल्के में नहीं ले रही हैं। इसी को देखते हुए दीपोत्सव से पहले अयोध्या की सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है। अयोध्या के चप्पे-चप्पे पर पुलिस, पीएसी, यूपी एटीएस, यूपी एसटीएफ, स्पेशल कमांडो फोर्स और पैरा मिलिट्री, आरएएफ के जवान तैनात हैं।

महाकाल मंदिर में आतंकी हमले की धमकी

अयोध्या की तरह उज्जैन के महाकाल मंदिर की भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है यहां मंदिर पर आतंकी हमले की धमकी मिली है। राजस्थान के हनुमानगढ़ रेलवे स्टेशन के अधीक्षक को एक चिट्ठी मिली है जिसमें महाकाल मंदिर को 30 अक्टूबर और 2 नवंबर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। धमकी देने वाले ने खुद को जैश ए मोहम्मद का एरिया कमांडर बताया है। इसके साथ ही उसके निशाने पर राजस्थान के भी कई मंदिर हैं।

आतंकी हमले की धमकी मिलने की बाद महाकाल मंदिर की सुरक्षा को और पुख्ता कर दिया गया है। मंदिर के हर कोने की निगरानी मंदिर के कंट्रोल रूम से की जा रही है। मंदिर आने वाले लोगों को कड़ी सुरक्षा जांच के बाद ही अंदर आने दिया जा रहा है।

कौन भेज रहा धमकी भरे ईमेल?

वहीं तिरुपति में तिरुपति तिरुमला देवस्थानम में आतंकी हमले की लगातार धमकियां मिल रही है। रविवार को एक ईमेल के जरिए तिरुपति के इस्कॉन मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मिली। ईमेल भेजने वाले ने धमकी दी है कि ISIS के आतंकवादी मंदिर को उड़ा देंगे जिसके बाद मंदिर प्रशासन ने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई। सूचना मिलते ही तिरुपति पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की और मंदिर की तलाशी ली। स्थानीय पुलिस ने विस्फोटकों की जांच के लिए बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड को भी बुलाया। मंदिर का कोना-कोना छाना गया हालांकि मंदिर परिसर से कोई विस्फोटक या आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ है।

मंदिरों की बढ़ी सुरक्षा, चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर

बता दें कि पिछले 3-4 दिनों से तिरुपति के होटलों, मंदिरों और एयरपोर्ट को धमकी भरे ईमेल मिल रहे हैं जिसके बाद पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया लेकिन जांच में कोई भी संदिग्ध सामान नहीं मिला है। यात्रियों और भक्तों को घबराने की जरुरत नहीं है। जांच के दौरान कुछ नहीं मिला है, जो ईमेल मिले हैं उनकी जांच पुलिस कर रही है।

दिवाली से पहले मंदिरों के मिल रही इन धमकियों को लेकर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट है। वहीं धमकी भरे ईमेल और चिट्ठी भेजने वालों को भी ट्रेस किया जा रहा है क्योंकि जरा सी चूक बड़ी आतंकी वारदात को अंजाम दे सकती है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *