IMT DESK

संसद का शीतकालीन सत्र 2024 आज से शुरू होगा. माना जा रहा है कि यह सत्र भी हंगामेदार रहेगा. विपक्ष उद्योगपति गौतम अडाणी पर अमेरिका द्वारा लगाए गए अभियोग से लेकर मणिपुर में अशांति तक के मुद्दे पर सरकार को घेरने की योजना के साथ मैदान में आयेगा. विपक्षी दलों के नेताओं ने सत्र के लिए रणनीति तैयार करने को लेकर बैठक की.

वहीं, सरकार इस सत्र में कुछ महत्वपूर्ण बिल लाने की तैयारी में है. केंद्र सरकार वक्फ (संशोधन) विधेयक को पारित कराने की कोशिश करेगी, जो संसद की संयुक्त समिति के विचाराधीन है. इसके अलावा, इसने सत्र के लिए 16 और विधेयक सूचीबद्ध किए हैं.

लोकसभा और राज्यसभा में वर्ष 2024-25 के लिए अनुदानों की अनुपूरक मांगों के पहले बैच पर चर्चा और मतदान होगा; पंजाब न्यायालय (संशोधन) विधेयक, जो दिल्ली जिला न्यायालयों के वित्तीय (किसी मामले के मौद्रिक मूल्य के रूप में परिभाषित) अपीलीय क्षेत्राधिकार को मौजूदा 3 लाख रुपये से बढ़ाकर 20 लाख रुपये करता है; मर्चेंट शिपिंग विधेयक, जो समुद्री संधियों के तहत भारत के दायित्व के अनुपालन को सुनिश्चित करने का प्रयास करता है, जिसमें नई दिल्ली एक पक्ष है; तटीय शिपिंग विधेयक; और भारतीय बंदरगाह विधेयक.

11:04 AM, 25 Nov 2024

गंभीर मुद्दों से भागने की कोशिश न करे सरकार: गौरव गोगोई

संसद शीतकालीन सत्र पर कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा कि आज मल्लिकार्जुन खड़गे के कार्यालय में इंडिया गठबंधन की बैठक है, हम वहां रणनीति तय करेंगे. मेरा एकमात्र अनुरोध है कि सरकार अर्थव्यवस्था, सामाजिक न्याय, कानून और व्यवस्था के मामले में देश को प्रभावित करने वाले गंभीर मुद्दों से भागने की कोशिश न करे. अडाणी, मणिपुर, किसानों का संकट, अनुसूचित जाति… संसद बिल पारित करने के लिए जितनी है, उतनी ही भारतीय जनता को प्रभावित करने वाले महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करने के लिए भी है.

हमारे संविधान की यात्रा का 75वें साल में प्रवेश अपने आप में लोकतंत्र के लिए एक बहुत ही उज्जवल अवसर : पीएम मोदी

संसद के शीतकालीन सत्र के शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को मीडिया को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि शीतकालीन सत्र में माहौल शीत रहेगा. पीएम मोदी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि शीतकालीन सत्र है और माहौल भी शीत ही रहेगा. 2024 का ये अंतिम कालखंड चल रहा है, देश उमंग और उत्साह के साथ 2025 के स्वागत की तैयारी में भी लगा हुआ है.

उन्होंने आगे कहा कि संसद का ये सत्र अनेक प्रकार से विशेष है. सबसे बड़ी बात है कि हमारे संविधान की यात्रा का 75वें साल में प्रवेश अपने आप में लोकतंत्र के लिए एक बहुत ही उज्जवल अवसर है. कल संविधान सदन में सब मिलकर संविधान के 75वें वर्ष के उत्सव की शुरुआत करेंगे. संविधान निर्माताओं ने संविधान का निर्माण करते समय एक एक बिंदु पर बहुत विस्तार से बहस की है और तब जाकर ऐसा उत्तम दस्तावेज हमें प्राप्त हुआ है.

हमारे संविधान की महत्वपूर्ण इकाई- संसद और हमारे सांसद हैं. पार्लियामेंट में स्वस्थ चर्चा हो, ज्यादा से ज्यादा लोग चर्चा में अपना योगदान दें. पीएम मोदी ने विपक्ष पर भी निशाना साधा.

उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य से कुछ लोग अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए संसद को भी मुट्ठी भर लोगों की हुड़दंगबाजी से कंट्रोल करने का लगातार प्रयास कर रहे हैं. उनका अपना मकसद तो सफल नहीं होता, लेकिन देश की जनता उनके सारे व्यवहार देखती है और जब समय आता है तो उन्हें सजा भी देती है, लेकिन सबसे पीड़ादायक बात यह है कि नए सांसद नए विचार, नई ऊर्जा लेकर आते हैं और वे किसी एक पार्टी के नहीं, बल्कि सभी पार्टियों के होते हैं. कुछ लोग उनके अधिकारों का हनन करते हैं और उन्हें सदन में बोलने का मौका भी नहीं मिलता है.

उन्होंने आगे कहा कि जिन्हें जनता ने लगातार 80-90 बार नकार दिया है, वे संसद में चर्चा नहीं होने देते. वह ना तो लोकतंत्र की भावना का सम्मान करते हैं और ना ही वह लोगों की आकांक्षाओं के महत्व को समझते हैं. लोगों के प्रति उनकी कोई जिम्मेदारी नहीं है, वे जनता को समझ नहीं पाते हैं और इसका परिणाम यह होता है कि वे कभी भी लोगों की उम्मीदों पर भी खरे नहीं उतर पाते.

10:43 AM, 25 Nov 2024

प्रधानमंत्री ने बिना नाम लिये विपक्ष पर साधा निशाना, बोले- जनता उन्हें बार-बार नकार रही है, लेकिन वे सदन में चर्चा नहीं होने देते

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कुछ लोग जिन्हें जनता ने नकार दिया है, वे लगातार मुट्ठीभर लोगों की गुंडागर्दी के जरिए संसद को नियंत्रित करने की कोशिश कर रहे हैं. देश की जनता उनके सारे कर्म गिनाती है और समय आने पर उन्हें सजा भी देती है. लेकिन सबसे पीड़ादायक बात यह है कि नए सांसद नए विचार, नई ऊर्जा लेकर आते हैं और वे किसी एक पार्टी के नहीं बल्कि सभी पार्टियों के होते हैं. कुछ लोग उनके अधिकारों का हनन करते हैं और उन्हें सदन में बोलने का मौका भी नहीं मिलता…लेकिन जिन्हें जनता ने लगातार 80-90 बार नकार दिया है, वे संसद में चर्चा नहीं होने देते. वे न तो लोकतंत्र की भावना का सम्मान करते हैं और न ही वे लोगों की आकांक्षाओं के महत्व को समझते हैं. उनके प्रति उनकी कोई जिम्मेदारी नहीं है, वे उन्हें समझ नहीं पाते और इसका नतीजा यह होता है कि वे कभी भी लोगों की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाते.

10:35 AM, 25 Nov 2024 

देश 2025 की तैयारी कर रहा है: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 2024 का अंतिम चरण चल रहा है और देश 2025 की तैयारी कर रहा है. संसद का यह सत्र कई मायनों में खास है और सबसे महत्वपूर्ण बात संविधान के 75वें वर्ष की शुरुआत है. कल संविधान सदन में सभी लोग हमारे संविधान की 75वीं वर्षगांठ का जश्न मनाएंगे.

10:31 AM, 25 Nov 2024 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद पहुंचे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत से पहले संसद पहुंचे. संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो रहा है और 20 दिसंबर 2024 तक चलेगा.

10:23 AM, 25 Nov 2024 

ईवीएम हैक पर बोली सुप्रीया सुले- हमारे पास इसके पर्याप्त सबूत नहीं

कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर के बयान कि ईवीएम हैक के कारण एमवीए ने महाराष्ट्र खो दिया पर एनसीपी (एससीपी) सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि मैं कांग्रेस से बात करूंगी, मैं अभी भारत गठबंधन की बैठक में जा रही हूं. हमें इन सबके लिए कुछ सबूत चाहिए. हम इस पर काम कर रहे हैं, हम यह करेंगे.

10:17 AM, 25 Nov 2024 

अडाणी और मणिपुर का मुद्दा संसद में उठाया जायेगा

संसद शीतकालीन सत्र से पहले कांग्रेस सांसद के सुरेश ने कहा कि आज सुबह 10 बजे मुद्दों पर चर्चा के लिए इंडिया अलायंस की बैठक होगी. कल की सर्वदलीय बैठक में हमारी पार्टी ने अडाणी और मणिपुर का मुद्दा उठाया था. मणिपुर के मामले में सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की है. दिल्ली में वायु प्रदूषण भी एक गंभीर मुद्दा है, सरकार इससे निपटने में विफल रही है. महंगाई भी एक मुद्दा है… कल हमने अपनी चिंताएं व्यक्त कीं और आज की बैठक के बाद हम सर्वसम्मति से निर्णय लेंगे और दोनों सदनों में मुद्दों को उठाएंगे.

10:09 AM, 25 Nov 2024 

एक रणनीति की तहत उतरेगा इंडिया गठबंधन

संसद शीतकालीन सत्र से पहले कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने कहा कि आज, भारत गठबंधन के नेता (राज्यसभा) एलओपी मल्लिकार्जुन खड़गे के चैंबर में बैठक कर रहे हैं. कल की सर्वदलीय बैठक में, इंडिया गठबंधन ने अडानी के मुद्दों को उठाया. यह 25,000 करोड़ रुपये से अधिक का घोटाला है, हम चाहते हैं कि इस पर संसद में चर्चा हो. हम चाहते हैं कि पीएम जवाब दें. आज की सुबह की बैठक में इस मुद्दे पर विस्तार से रणनीति बनायी जायेगी. हम एक रणनीति बनाएंगे… हम सभी चाहते हैं कि संसद चले लेकिन सरकार को विपक्षी दलों द्वारा उठाए जा रहे मुद्दों पर चर्चा की अनुमति देने में निष्पक्ष होना चाहिए.

9:57 AM, 25 Nov 2024 

कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन ने दिल्ली वायु प्रदूषण पर अल्पकालिक चर्चा की मांग की

दिल्ली वायु प्रदूषण पर अल्पकालिक चर्चा के लिए राज्यसभा के महासचिव को लिखे पत्र में कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन ने कहा कि हमने प्रदूषण के मुद्दे पर चर्चा करने का अनुरोध किया है. हम प्रदूषण के लिए कई अन्य कारणों को भी दोषी मानते हैं, लेकिन दिल्ली थर्मल पावर राजधानी में और अधिक प्रदूषण फैला रही है. लोग अस्थमा और अन्य श्वसन समस्याओं जैसी कई बीमारियों से पीड़ित हैं.

9:51 AM, 25 Nov 2024 

लोकतांत्रिक संस्थाएं संविधान के अनुसार काम करती रही हैं : ओम बिरला

दिल्ली में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि हम हमेशा संविधान के प्रति वफादार रहे हैं, संविधान के मार्गदर्शन में काम किया है. संसद हो या विधानसभा, सभी लोकतांत्रिक संस्थाएं संविधान के अनुसार काम करती रही हैं और आगे भी करती रहेंगी. संविधान दिवस पर हमें संविधान सभा की बहसों और चर्चाओं से प्रेरणा लेने की जरूरत है. संविधान सभा में अलग-अलग विचारधाराओं के लोग थे, अलग-अलग धर्मों के लोग भी थे… हमें अपनी परंपराओं और रीति-रिवाजों से प्रेरणा लेनी चाहिए ताकि हम अपने-अपने सदनों में अच्छी चर्चा कर सकें.

9:45 AM, 25 Nov 2024 

विपक्ष शीतकालीन सत्र की तैयारी में, एकीकृत रणनीति पर होगी चर्चा

संसद के शीतकालीन सत्र की तैयारी करते हुए, कांग्रेस के लोकसभा सांसद आज सुबह 10:30 बजे कांग्रेस संसदीय कार्यालय में अपनी रणनीति बनाने के लिए बैठक करेंगे. कांग्रेस सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे के कार्यालय में सुबह 10 बजे लोकसभा और राज्यसभा के इंडिया ब्लॉक के नेता भी बैठक करेंगे. ताकि शीतकालीन सत्र के लिए एकीकृत विपक्षी रणनीति पर चर्चा की जा सके.

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *