IMT DESK

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मिडिल क्लास पर फोकस करते हुए बजट 2025 में इनकम टैक्स में सैलरी क्लास को बड़ी राहत दी है. देश में अब 12 लाख रुपए तक की इनकम टैक्स फ्री होगी. साथ ही मिडिल क्लास को 75,000 रुपए के स्टैंडर्ड डिडक्शन का फायदा भी मिलेगा.

जिसका मिडिल क्लास को था इंतजार, वो घड़ी आ गई-आ गई… जी हां वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जब आज अपना बजट भाषण शुरू किया, तो मिडिल क्लास को सबसे ज्यादा इनकम टैक्स में राहत का इंतजार था. बजट भाषण खत्म करते वक्त वित्त मंत्री उनकी मुराद पूरी कर गईं और अब देश में 12 लाख रुपए तक की इनकम टैक्स फ्री कर दी गई है.

देश के सैलरी मिडिल क्लास को बड़ी राहत देते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में ऐलान किया कि न्यू टैक्स रिजीम के तहत अब 12 लाख रुपए तक की इनकम टैक्स फ्री होगी. साथ ही सैलरी क्लास को 75,000 रुपए के स्टैंडर्ड डिडक्शन का फायदा मिलेगा. इस तरह उसकी टोटल 12.75 लाख रुपए की सैलरी टैक्स फ्री होगी.

इसी के साथ वित्त मंत्री ने न्यू टैक्स रिजीम के तहत टैक्स स्लैब में बदलाव भी करने का ऐलान किया है. नई टैक्स स्लैब में सरकार 4 लाख रुपए तक कोई शून्य टैक्स लेगी. जबकि 12 लाख रुपए तक की इनकम पर जो टैक्स बनेगा, उस पर आम आदमी को टैक्स रिबेट मिलेगी.

न्यू रिजीम में नया इनकम टैक्स स्लैब

इनकमटैक्स
0-4 लाख रुपएशून्य
4-8 लाख रुपए5 प्रतिशत
8-12 लाख रुपए10 प्रतिशत
12-16 लाख रुपए15 प्रतिशत
16-20 लाख रुपए20 प्रतिशत
20-24 लाख रुपए25 प्रतिशत

इस बार भी सरकार ने ओल्ड टैक्स रिजीम में कोई बदलाव नहीं किया है. ये सरकार के न्यू टैक्स रिजीम को बढ़ावा देने की ओर इशारा करता है. इसी के साथ देश में एक नया इनकम टैक्स कानून बनेगा. इसके लिए सरकार एक नया विधेयक अगले हफ्ते लेकर आएगी.

देश में अभी 1961 का इनकम टैक्स कानून लागू है. बजट 2020 में सरकार ने इसी कानून के तहत एक नई टैक्स रिजीम लागू की थी. लेकिन जुलाई 2024 में पेश किए गए बजट में सरकार ने साफ कहा था कि देश में इनकम टैक्स कानून को बदलने की जरूरत है. इसके लिए एक समीक्षा कमेटी बनाई गई थी.

अब उसी के आधार पर सरकार ने नया बिल लाने का ऐलान किया है, इससे बनने वाला इनकम टैक्स कानून देश में 1961 के कानून की जगह लेगा.

 Edit

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *