BHOPAL, MP

शिवराज सिंह चौहान और डॉ. मनमोहन सिंह

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह इस दुनिया में नहीं रहे. उनका 92 वर्ष की आयु में में निधन हो गया है.

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का गुरुवार रात दिल्ली एम्स में निधन हो गया. गुरुवार शाम 92 वर्षीय मनमोहन सिंह को गंभीर हालत में दिल्ली एम्स के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया था. पूर्व पीएम के निधन से पूरे देश में शोक की लहर है. वहीं एमपी के कई दिग्गज नेताओं ने मनमोहन सिंह के निधन पर शोक संवेदनाएं प्रकट कीं. मध्यप्रदेश के सीएम, पूर्व सीएम से लेकर भाजपा-कांग्रेस समेत विभिन्न पार्टियों के नेताओं ने मनमोहन सिंह के निधन पर गहरा दुख जताया है. वहीं केंद्रीय कृषि मंत्री और मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मनमोहन सिंह के साथ की एक तस्वीर साझा करते हुए दुख प्रकट किया है.

सदैव उनका मार्गदर्शन मिला : शिवराज

केंद्रीय कृषि मंत्री और मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मनमोहन सिंह के साथ मुलाकात की एक तस्वीर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की और लिखा, ” भारत के पूर्व प्रधानमंत्री, प्रसिद्ध अर्थशास्त्री डॉ. मनमोहन सिंह जी आज हमारे बीच नहीं रहे. उनका जाना देश के लिए अपूरणीय क्षति है. वे अत्यंत विनम्र, सहज और सरल थे. मुख्यमंत्री रहते हुए मुझे कई विषयों पर सदैव उनका मार्गदर्शन मिला. डॉ. साहब शुचितापूर्ण राजनीति के पर्याय थे. 90 के दशक में उनकी उदारीकरण की नीतियां भारतीय अर्थव्यवस्था को गति देने में महत्वपूर्ण स्थान रखती हैं.”

देश के लिए अपूरणीय : डॉ. मोहन यादव

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर शोक प्रकट करते हुए लिखा, ” भारत के पूर्व प्रधानमंत्री एवं महान अर्थशास्त्री डॉ. मनमोहन सिंह जी का निधन राजनीतिक जगत के लिए अपूरणीय क्षति है. श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत की पुण्यात्मा को शांति प्रदान करें. आरबीआई के गवर्नर, देश के वित्त मंत्री एवं प्रधानमंत्री जैसे दायित्व को निभाते हुए उन्होंने अपनी कुशल और दूरदर्शी नीतियों से देश की आर्थिक समृद्धि के प्रयासों में सहभागिता की और विभिन्न चुनौतियों का डटकर मुकाबला किया. देश के आर्थिक विकास में योगदान के लिए उन्हें सदैव याद किया जाएगा. दुःख की घड़ी में शोकाकुल परिवारजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. ।।ॐ शांति।।”

जन कल्याण पर ध्यान देने वाले पीएम थे मनमोहन : कमलनाथ

मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने लिखा, ” देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ. मैं उन सौभाग्यशाली व्यक्तियों में शामिल था जिन्हें उनके प्रधानमंत्री कार्यकाल में केंद्रीय मंत्री के रूप में कार्य करने का मौका मिला. डॉ. मनमोहन सिंह दुनिया के सम्मानित अर्थशास्त्री और भारत के जन कल्याण पर ध्यान देने वाले प्रधानमंत्रियों में शामिल हैं. किसानों की कर्ज माफी, बच्चों को शिक्षा का अधिकार, सूचना का अधिकार, आदिवासियों के लिए वन अधिकार कानून जैसी बहुत सी उपलब्धियां उनके खाते में दर्ज हैं. उनके निधन से पूरे देश को अपूरणीय क्षति हुई है. ईश्वर उनकी आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और परिवार को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें. ओम शांति”

जनसेवा के लिए याद किए जाएंगे : वीडी शर्मा

मध्यप्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा, ” देश के पूर्व प्रधानमंत्री व प्रख्यात अर्थशास्त्री डॉ. मनमोहन सिंह जी का निधन राजनीतिक जगत के लिए बड़ी क्षति है. जनसेवा व राष्ट्रोत्थान के उनके प्रयास सदैव याद किए जाएंगे. ईश्वर दिवंगत आत्मा को श्रीचरणों में स्थान दें व शोकमय परिजन को इस कठिन समय में संबल प्रदान करें. ॐ शांति:”

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *