राजगढ़ जिले में एक वकील और उसके बेटे को अर्धनग्न कर बीच सड़क पर बेल्ट से पीटा गया है। इसको लेकर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। घटना को लेकर वकीलों ने विरोध जताया है।

Rajgarh News Lawyer and his son stripped half naked and beaten with belt in the middle of the road

राजगढ़ के नरसिंहगढ़ नगर में गुरुवार सुबह दबंगई का एक मामला देखने को मिला है। जहां पेशे से वकील प्रभुलाल (55) पिता मांगीलाल धाकड़ और उनके बेटे अमित के साथ दबंगों ने रास्ता रोककर बेल्ट से मारपीट की और उन्हें अर्धनग्न अवस्था में बीच सड़क पर छोड़ दिया। इसकी शिकायत पीड़ित के द्वारा नरसिंहगढ़ थाने में दर्ज कराई गई है, जिसके बाद पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।वहीं, घटना के बाद से वकीलों में भी रोष व्याप्त है और उन्होंने आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। फिलहाल, पीढ़ित का नरसिंहगढ़ सिविल अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। नरसिंहगढ़ पुलिस के द्वारा दर्ज की गई एफआईआर के अनुसार, फरियादी प्रभुलाल पिता मांगीलाल धाकड़ निवासी नंदगाव ने अपने लड़के अमित पिता प्रभुलाल धाकड़ निवासी नंदगाव के साथ थाने आए और इन्होंने पुलिस को बताया, सुबह 09.30 बजे के लगभग मैं मेरी मोटर साइकिल से अपने लड़के अमित के साथ थाने नरसिंहगढ़ आ रहा था। कल हमारी सोयाबीन के विवाद में थाने से पुलिस पहुंची थी, जिन्होंने थाने बुलाया था। जैसे ही हम गांव के बाहर पंडित जी के कुएं के पास पहुंचे तो मेन रोड पर हमारी मोटर साइकिल को सुरेन्द्र धाकड़ पिता कन्हैयालाल धाकड, विनोद पिता कन्हैयालाल धाकड़, हरिओम पिता कन्हैयालाल धाकड़ तीनों ने हमारा रास्ता रोककर मोटर साइकिल की चाबी निकाल ली। 

मैंने चाबी मांगी तो मां-बहन की गालियां देने लगे। मैंने गाली देने से मना किया तो तीनों ने मिलकर बेल्ट, जूते और हाथ-मुक्कों से और पत्ती जैसी वस्तु से मेरे साथ मारपीट करने लगे। सुरेन्द ने मुझे लोहे की पत्ती जैसे वस्तु से मारा, जिससे मेरे सिर में चोट लगी है, विनोद ने बेल्ट से मारा, जो मेरे चेहरे पर व हाथ-पैरों में चोट लगी है। हरिओम ने हाथ व जूतों से मारा, जिससे मेरे कान में चोट लगी है।

साथ ही मेरा लड़का अमित मुझे बचाने लगा तो उसको भी तीनों ने मिलकर मारा। उसके सिर, पीठ पर और हाथ पैरों में चोट लगी है। हमारा इन तीनों से पूर्व से ही जमीन का विवाद चल रहा है। फिर तीनों हम दोनों को जबरदस्ती उठाकर नाले तरफ ले जाने लगे और बोले इनको जान से खत्म कर दो। हमारी आठ बीघा जमीन हमें नहीं देगा तो जान से खत्म कर देंगे। मैंने कहा, मैं आठ बीघा जमीन तुम्हे दे दूंगा, हमको मारो मत। फिर भी वो नहीं माने, हम दोनों बाप-बेटा को मोटर साइकिल पर बैठाकर जबरदस्ती सागपुर जोड़ पर लाए और हम दोनों के सारे कपड़े फाड़ दिए, फिर अर्धनग्न अवस्था में मुझे और मेरे लड़के को पटक-पटक कर बेल्ट व हाथ थापडों से रोड पर मारा। तीनों लोग मुझे व मेरे लड़के को गुप्त रीति से सदोष परिरोध करने के उद्देश्य से जबरदस्ती उठाकर लेकर आ रहे थे।

घटना नारायण धाकड़ छोटा बैरसिया एवं रोड पर आने जाने वालों ने देखी है। लड़ाई झगड़े के दौरान मेरी जेब से मोबाइल एवं 15 हजार रुपये गिर गए हैं। इस पर पुलिस ने तीनों आरोपियो के विरूद्ध धारा 341, 294, 323, 506, 355, 365 व 34 IPC के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

वहीं, नरसिंहगढ अभिभाषक संघ के अध्यक्ष विजय शर्मा ने घटना पर रोष व्याप्त करते हुए अमर उजाला को बताया, इस तराह से रास्ता रोककर अर्धनग्न करके किसी वकील या किसी अन्य की पिटाई करना किसी भी वाद-विवाद की स्थिति में सही नहीं है। मैं घाटनाक्रम की निंदा करता हूं और मेरी एसडीओपी महोदय से भी बात हुई है और आरोपियों के विरूद्ध धाराओं में इजाफा करते हुए उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिलवाई जाए, ताकि भविष्य में भी कोई इस तरह का कृत्य करने से पहले सोचे और यदि संबंधितों के विरूद्ध कार्रवाई नहीं होती तो हम ज्ञापन प्रेषित कर अपना विरोध दर्ज कराएंगे।

वहीं, एडिशनल एसपी मनकामना प्रसाद ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष से मारपीट की थी, जिस पर पुलिस ने तीन आरोपियों के विरूद्ध विभिन्न गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है, जिसमें से दो आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं और एक की तलाश की जा रही है, जिसे जल्द ही गिरफ़्तार कर लिया जाएगा।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *