Ujjain, MP

नानाखेड़ा थाना क्षेत्र में नगर निगम की कचरा कलेक्शन गाड़ी के चालक ने एक वृद्ध को टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। हद तो तब हो गई जब गाड़ी चालक वृद्ध को करीब 5 फीट तक घसीटते हुए भी ले गया।

नानाखेड़ा थाना क्षेत्र में नगर निगम की कचरा कलेक्शन गाड़ी के चालक ने एक वृद्ध को टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसके बाद घायल को अस्पताल पहुंचाने की जिम्मेदारी निभाने की बजाय वृद्ध को तड़पता छोड़ मौके से गाड़ी लेकर भाग गया। घायल वृद्ध को अस्पताल में भर्ती करवाया है। वहीं पुलिस ने टक्कर मारने वाली खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

नानाखेड़ा थाना पुलिस ने बताया कि ग्राम गडरोली थाना बहेट जिला ग्वालियर निवासी 60 वर्षीय रामस्वरूप पिता रामचरण कुशवाह ट्रेजर बाजार के सामने सब्जी मंडी में दुकान लगाते हैं। रामस्वरूप परिवार के साथ सब्जी मंडी में ही रहते हैं। सुबह रामस्वरूप अपनी दुकान के पास खड़े थे। इस दौरान कचरा कलेक्शन वाहन क्रमांक एमपी 13 जेडसी 4373 का चालक तेज रफ्तार से गाड़ी चलाते हुए लाया और रामस्वरूप को टक्कर मार दी।

टक्कर लगने के बाद भी चालक ने गाड़ी नहीं रोकी और कई फीट तक रामस्वरूप से घसीटते हुए ले गया। लोगों ने जब शोर मचाया तो ड्राइवर ने गाड़ी रोकी और गाड़ी के बीच फंसे वृद्ध को निकालकर वापस – गाड़ी लेकर भाग गया। लोगों की आवाज सुनकर रामस्वरूप के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। लोगों की मदद से परिजन रामस्वरूप को अस्पताल लेकर आए और उन्हें भर्ती करवाया। जहां उनका उपचार जारी है। पुलिस ने घायल रामस्वरूप के पुत्र प्रेमनारायण कुशवाह की शिकायत पर कचरा कलेक्शन गाड़ी के चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।

डंपर की टक्कर से भी हुए चार घायल
पंवासा थाना क्षेत्र में एक डंपर चालक ने कार को टक्कर मार दी। इससे कार में सवार एक वृद्ध सहित चार लोग घायल हो गए। पंवासा थाना पुलिस ने बताया ग्राम पंथमुंडला थाना विजयागंज मंडी जिला देवास निवासी 49 वर्षीय यूसुफ पिता मोहम्मद पटेल की कार को माधोपुरा रोड के सामने मक्सी रोड पर डंपर क्रमांक एमपी 13 जीए 1460 के चालक ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से कार में सवार 60 वर्षीय मंसूर पिता शेर मोहम्मद पटेल, 40 वर्षीय रुकय्या बी पति यूसुफ पटेल, 14 वर्षीय सूफियान पिता यूसुफ पटेल और 10 वर्षीय अनस पिता पप्पू पटेल घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने यूसुफ पटेल की शिकायत पर डंपर चालके के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *