
Bhopal, MP
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) की अध्यक्षता में नई दिल्ली में नक्सल प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक हुई. इस मीटिंग के बाद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने कहा है कि नक्सलवाद (Naxalism) के खिलाफ मध्यप्रदेश सरकार ने विगत दो वर्ष में जो कदम उठाए हैं, वह पिछले तीन दशक में नहीं उठाए गए. मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) सहित छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश और तेलंगाना आदि राज्य संयुक्त अभियान (Anti Naxal Operation) चलाकर नक्सलवादियों का खात्मा करने के लिए संकल्प बद्ध हैं.
गृहमंत्री शाह ने क्या कहा?
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि विकास के मुद्दों दूरसंचार, सड़क संपर्क में वृद्धि, सुरक्षा और अन्य सुविधाओं को बढ़ाकर समन्वय से नक्सलवाद को समाप्त किया जाएगा. उन्होंने संयुक्त टास्क फोर्स में बढ़ोत्तरी पर भी जोर देते हुए कहा कि नक्सल विरोधी ऑपरेशन्स बढ़ाए जाएं. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार के प्रयासों में कोई कमी नहीं रहेगी.
CM ने क्या कहा?
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि इस बैठक में जैसा केन्द्रीय गृह मंत्री शाह ने कहा है कि हमें कानून के शासन को स्थापित करना है और कुशासन का अंत करना है. मुझे इस बात का संतोष है कि केन्द्र सरकार ने इस बात को माना है कि हमारी नीति जीरो टॉलरेंस की है. इस लक्ष्य के आधार पर हम यह कहेंगे कि नक्सलवाद का पूरी तरह खात्मा हो और विकास के सभी प्रकार के आयाम स्थापित हों. खास तौर पर सुरक्षा, सड़क संपर्क, पर्यावरण, दूरसंचार और अन्य गतिविधियों का संचालन जिससे सामान्य जीवन में विश्वास बढ़े.
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि बैठक में इस बात पर भी जोर दिया गया कि कठोर कार्रवाई के साथ ही पुनर्वास की दृष्टि से भी कार्यवाही होनी चाहिए, जिससे नक्सलवादी, नक्सल गतिविधियां छोड़ कर अपने जीवन में बदलाव चाहते हैं और विकास में कदम से कदम मिलाना चाहते हैं, वे समाज की मुख्यधारा में शामिल होने के लिए आगे बढ़ें. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री शाह के मार्गदर्शन में हम इस दिशा में काम करेंगे. यह भी प्रयास रहेगा कि नक्सली गतिविधियों से अव्यवस्था न हो. कानून को अपने हाथ में लेने की किसी को इजाजत नहीं मिलेगी.