Jabalpur, MP

सुनवाई के दौरान कोर्ट ने दिया आदेश. मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव गृह विभाग, नगरीय प्रशासन, डीजीपी, कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक जबलपुर को नोटिस जारी कर मांगा जवाब.

मध्य प्रदेश के थानों में धार्मिक स्थलों के निर्माण पर रोक लगा दी है. जबलपुर हाई कोर्ट ने मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव गृह विभाग, नगरीय प्रशासन, डीजीपी, कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक जबलपुर सहित जिले के सिविल लाइंस, विजय नगर, मदन महल और लार्डगंज को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. युगलपीठ ने मामले की अगली सुनवाई 19 नवंबर को निर्धारित की है.

चीफ जस्टिस सुरेश कुमार कैत तथा जस्टिस विवेक जैन की युगलपीठ ने लगाई रोक

बता दें सार्वजनिक स्थल होने के बावजूद प्रदेश के पुलिस थानों में मंदिर निर्माण किये जाने को चुनौती देते हुए जबलपुर हाई कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई है. जिस पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस सुरेश कुमार कैत तथा जस्टिस विवेक जैन की युगलपीठ ने थानों में धार्मिक स्थलों के निर्माण पर रोक लगा दी है.

जबलपुर निवासी एडवोकेट ओपी यादव की तरफ से दायर याचिका में कहा गया था कि सार्वजनिक स्थलों पर धार्मिक स्थलों के निर्माण को चुनौती देते हुए सर्वोच्च न्यायालय में याचिका दायर की गई थी. सर्वोच्च न्यायालय ने सार्वजनिक स्थानों पर धार्मिक स्थलों के निर्माण पर प्रतिबंध लगाने के आदेश जारी किए थे. पुलिस थाने भी सार्वजनिक स्थलों की श्रेणी में आते है. सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बावजूद मध्य प्रदेश के कई थानों में मंदिरों का निर्माण करवाया गया है या करवाया जा रहा है. थाना परिसर के अंदर मंदिर निर्माण कराया सुप्रीम कोर्ट आदेशों का खुला उल्लंघन है.

याचिका के साथ चार थानों में किए गए मंदिर निर्माण की फोटो भी की गई थी पेश

याचिकाकर्ता की तरफ से जिले के चार थानों में किए गए मंदिर निर्माण की फोटो भी याचिका के साथ प्रस्तुत की गई थी. याचिका में मांग की गई थी कि थाना परिसर में बने सभी मंदिरों को तत्काल हटाया जाए. इसके अलावा संबंधित थाना प्रभारियों के खिलाफ सिविल सर्विस रूल्स के तहत कार्यवाही की जाए. याचिका की प्रारंभिक सुनवाई के पश्चात उक्त आदेश के साथ अनावेकों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है. याचिकाकर्ता की तरफ से अधिवक्ता सतीश वर्मा, अमित पटेल व ग्रीष्म जैन ने पक्ष रखा.

 Edit

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *