मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज यानी शुक्रवार, 17 नवंबर को सभी 230 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे.

17/11/2023 10:36:25

खरगोन में मतदान के लिए लाइन में लगी महिला की मौत

मध्य प्रदेश चुनाव 2023 की मतदान प्रक्रिया के बीच खरगोन जिले से बड़ा मामला सामने आया है. यहां मतदान के लिए कतार में खड़ी एक महिला की मौत हो गई है. महिला की मौत के बाद मतदान केन्द्र पर हड़कंप की स्थिति निर्मित बन गई. खरगोन विधानसभा के रुपखेड़ा वोटिंग सेंटर पर 53 वर्षीय महिला भूरली बाई पति रामलाल मतदान के लिए कतार में लगी थी कि इसी दौरान उसे हार्ट अटैक आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.

भिंड सर्किट हाउस में नजरबंद कांग्रेस, बीजेपी और बीएसपी प्रत्याशी

मध्य प्रदेश चुनाव के लिए वोटिंग के दौरान सुरक्षा के तमाम उपाय किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में सूबे के भिंड में विधानसभा प्रत्याशियों को नजरबंद किया गया है. कांग्रेस पार्टी के चौधरी राकेश सिंह चतुर्वेदी, बीजेपी के नरेंद्र सिंह कुशवाह और बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी और भिंड विधायक संजीव कुशवाह को नजरबंद किया गया है. प्रशासन ने तीनों प्रत्योशियों को सर्किट हाउस में बैठाया है. अटेर से विधायक और मंत्री अरविंद भदौरिया, कांग्रेस से प्रत्याशी हेमंत को भी समर हाउस में नजरबंद किया गया है. लाहार से कांग्रेस प्रत्याशी और नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह, बीजेपी प्रत्याशी अम्बरीश शर्मा, बीएसपी प्रत्याशी रसाल सिंह को लाहार में नजरबंद किया गया है.

17/11/2023 10:04:51

मध्य प्रदेश में सुबह 9 बजे तक 11.73 फीसदी हुई वोटिंग

मध्य प्रदेश में सुबह 9 बजे तक वोटिंग के आंकड़े आ गए हैं. सूबे में सुबह 9 बजे तक लगभग 11.73 फीसदी मतदाताओं ने अपने मत का इस्तेमाल किया. अब तक सबसे ज्यादा वोटिंग नीमच जिले में हुई है, यहां 15.71 फीसदी लोगों ने 9 बजे तक वोट डाल दिए. वहीं सबसे कम वोटिंग टीकमगढ़ जिले में हुई है. सुबह 9 बजे तक टीकमगढ़ के 5.21 फीसदी मतदाताओं ने ही वोट डाले हैं.

17/11/2023 09:39:18

सुबह-सुबह वोटिंग के दौरान दिमनी-मुरैना में चले पत्थर

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में वोटिंग के दौरान हिंसा के इनपुट भी मिल रहे हैं. सुबह-सुबह दिमनी विधानसभा के पोलिंग बूथ क्रमांक 147 और 148 पर पत्थरबाजी की घटना सामने आई. मुरैना से भी पत्थरबाजी के इनपुट मिले हैं. दो गुटों के बीच हुई हिंसा में एक व्यक्ति को पत्थर लगा और गंभीर चोटें आई हैं. जानकारी के मुताबिक हिंसा पर काबू पा लिया गया है और स्थिति अब सामान्य है. इस घटना के बारे में बात करते हुए डीएसपी विजय सिंह भदौरिया ने बताया कि उन्हें सुबह-सुबह दो गुटों के बीच झड़प और पत्थरबाजी की जानकारी मिली थी. जानकारी मिलते ही पुलिस वहां पहुंची और दोनों तरफ के लोगों को वहां से हटा दिया गया. इस झड़प में एक व्यक्ति के सिर पर चोट आई है, लेकिन हालात अभी काबू में हैं. कुछ गांव वालों ने  गोली चलने की शिकायत की थी, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हुई है.

17/11/2023 09:30:22

शिवराज ने जैत तो कमलनाथ ने सौंसर में डाला वोट

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने गृह ग्राम जैत में मां नर्मदा की पूजा अर्चना करने के बाद मतदान किया. सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ उनकी पत्नी साधना सिंह चौहान भी शामिल पहुंचीं. वहीं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने राजधानी भोपाल में मतदान किया. पूर्व सीएम कमलनाथ ने भी सौंसर में मतदान किया. 

Advertisement

17/11/2023 08:48:25

कैलाश विजयवर्गीय ने किया मतदान, वोटिंग से पहले की पूजा फिर मंदिर पहुंच किए दर्शन

भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता और इंदौर-1 विधानसभा सीट से पार्टी के प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय ने अपनी पत्नी आशा विजयवर्गीय के साथ पोलिंग बूथ पहुंच मतदान किया. विजयवर्गीय ने मतदान से पहले अपने घर पर पूजा की और फिर मंदिर जाकर भगवान के दर्शन भी किए. इस बार पार्टी ने उन्हें विधानसभा चुनावों में उतारा है और उनके खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने मौजूदा विधायक संजय शुक्ला को टिकट दिया है. 

17/11/2023 08:45:27

वोटिंग से पहले नर्मदा के द्वार पर नेता, शिवराज और प्रह्लाद पटेल ने की पूजा

वोट डालने के पहले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पत्नी साधना चौहान के साथ सीहोर के नर्मदा घाट पर पूजा अर्चना की. केंद्रीय मंत्री और नरसिंहपुर से बीजेपी के उम्मीदवार प्रह्लाद पटेल ने भी मतदान करने से पहले नर्मदा नदी की पूजा की. उन्होंने कहा कि मां नर्मदा मध्य प्रदेश की लाइफलाइन हैं.

17/11/2023 08:39:46

500 प्रतिशत प्रचंड बहुमत से बन रही कांग्रेस की सरकार: जीतू पटवारी

मध्य प्रदेश की राऊ विधानसभा सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार और मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने अपना वोट डाला. उनके साथ उनकी मां भी पोलिंग बूथ पर वोट डालने पहुंचीं. जीतू पटवारी ने इंदौर में वोट डाला. वोटिंग के बाद पटवारी ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि कांग्रेस पार्टी इस बार बहुमत से सरकार बना रही है. उन्होंने कहा कि इस बार कांग्रेस को 155 सीटें मिलने जा रही है और 500 प्रतिशत प्रचंड बहुमत से कांग्रेस की सरकार बन रही है.

17/11/2023 07:49:46

मैं शिवराज नहीं हूं… वोटिंग से पहले जानें क्या बोले कमलनाथ

शुक्रवार को वोटिंग से पहले पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, मुझे पूरे प्रदेश पर विश्वास है कि वो सच्चाई का साथ दें. जब उनसे पूछा गया कि उन्हें कितनी सीटों पर जीत की उम्मीद है तो उन्होंने जवाब दिया, ‘मैं जनता पर विश्वास कर रहा हूं, मैं शिवराज सिंह नहीं हूं जो कहूं कि इतनी सीटें आएंगी, इतनी नहीं आएंगी. जनता तय करेगी की कितनी सीटें आएंगी.’ पहली बार मतदान करने वाले युवाओं से कमलनाथ ने कहा कि नए वोटर्स का पहला वोट है. बड़े ध्यान से दें और समझदारी से दें और अपना भविष्य ध्यान में रखें.

कैलाश विजयवर्गीय ने वोटिंग से पहले की पूजा, फिर बोले- हम जीतेंगे 150 सीट

इंदौर-1 विधानसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार कैलाश विजयवर्गीय ने वोटिंग से पहले सुबह-सुबह अपने घर पर पूजा की. पूजा करने के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि इसबार मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार बन रही है और वो 150 से ज्यादा सीट जीत रहे हैं.

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *