MP Election 2023: Kamal Nath said - Shivraj is asking the public to put pressure on PM whether I should contes

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं की बयानबाजी से सियासी पारा चढ़ता जा रहा है। इसी कड़ी में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के चीफ और पूर्व सीएम कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर बड़ा हमला बोला है। कमलनाथ ने सोशल मीडिया पर लिखा कि मध्य प्रदेश भाजपा में हताशा चरम पर है। पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का नाम लेना बंद कर दिया। उन्हें मुख्यमंत्री की दौड़ से बाहर कर दिया। इसके जवाब में प्रधानमंत्री पर दबाव बनाने के लिए पहले तो मुख्यमंत्री ने जनता के बीच यह पूछना शुरू कर दिया कि मैं चुनाव लड़ूं या नहीं लड़ूं? अब सीधे पूछ रहे हैं कि मोदी जी को प्रधानमंत्री होना चाहिए या नहीं? नाथ ने कहा कि पीएम और सीएम की जंग में, भाजपा में जंग होना तय है। जिन्हें टिकट मिला, वह लड़ने को तैयार नहीं है और जो टिकट की रेस से बाहर हैं, वह सबसे लड़ते फिर रहे हैं। 

यह अलग-अलग बयान दिए 
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पिछले हफ्ते सीहोर में दो जनसभा की। तीन अक्टूबर को शिवराज ने अपने विधानसभा क्षेत्र बुदनी में जनता से पूछा कि मैं चुनाव लड़ूं या नहीं? यहां से लड़ू या नहीं? एक दिन बाद चार अक्टूबर को उन्होंने बुरहानपुर में कहा कि मैं देखने में दुबला-पतला हूं, पर लड़ने में तेज हूं। इससे पहले सीहोर में यह भी कहा था कि मैं चला जाऊंगा तो बहुत याद आऊंगा। शुक्रवार को डिंडौरी में जनता से पूछा कि सरकार कैसी चल रही है, सीएम बनूं या नहीं? इन बयानों पर जब मीडिया ने सवाल किया तो बोले कि इसे समझने के लिए गहरी दृष्टि चाहिए। अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *