Bhopal, MP
मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के मौके पर प्रदेश वासियों को पीएम नरेन्द्र मोदी, मोहन यादव और शिवराज सिंह सहित कई नेताओं ने बधाई दी है.

1 नवंबर के दिन देश का दिल कहे जाने वाले मध्य प्रदेश का स्थापना दिवस मनाया जाता है. भारत के सबसे बड़े राज्यों में से एक मध्य प्रदेश का 1 नवंबर 1956 को गठन हुआ था. इसका निर्माण राज्य पुनर्गठन अधिनियम के अंतर्गत किया गया, जिससे विभिन्न भाषाई और सांस्कृतिक आधार पर राज्यों का पुनर्गठन हुआ. इसी दिन मध्य प्रदेश के अलावा कई और राज्य भी अस्तित्व में आए. इसी स्थापना दिवस को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बधाई दी है.
प्रधानमंत्री मोदी ने प्रदेशवासियों को दी बधाई
पीएम नरेन्द्र मोदी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा कि ”मध्य प्रदेश के सभी निवासियों को राज्य के स्थापना दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. प्राकृतिक संपदा और सांस्कृतिक विरासत से समृद्ध यह प्रदेश हर क्षेत्र में विकास के नित-नए मानदंड गढ़ता रहे, यही कामना है.” इसी तरह केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ”देश के हृदय प्रदेश ‘मध्य प्रदेश’ के स्थापना दिवस पर सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. पुण्यसलिला मां नर्मदा के आशीष से सदा अभिसिंचित, सांस्कृतिक सौष्ठव, सामाजिक सद्भाव, संपन्नता और समृद्धता से युक्त यह भूमि अद्भुत है. हमारा मध्य प्रदेश निरंतर प्रगति के पथ पर आगे बढ़े, सभी नागरिकों का जीवन खुशहाल हो; यही प्रार्थना है.”
आओ बनायें मध्य प्रदेश- कमलनाथ
वहीं मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने एक्स पर लिखा कि ”प्रदेशवासियों को हिंदुस्तान के हृदय प्रदेश मध्य प्रदेश के स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें. आइये, आज हम संकल्प लें कि हम मप्र को शिक्षा, स्वास्थ्य, सुशासन, सुरक्षा, सद्भावना और संस्कृति का पर्याय बनाने के अधूरे सफ़र को जल्द पूरा करेंगे. “आओ बनायें मध्य प्रदेश”” वहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि ‘आप सभी को “मध्यप्रदेश स्थापना दिवस” की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं!’
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने दी शुभकामनाएं
इसी तरह भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने लिखा कि ”सुख का दाता सबका साथी, सुख का यह संदेश है. मां की गोद पिता का आश्रय मेरा मध्य प्रदेश है. कला, संस्कृति, प्राकृतिक सौंदर्य, ज्ञान और प्राचीन धरोहरों की पावन भूमि, भारत के हृदयस्थल मध्य प्रदेश के स्थापना दिवस के अवसर पर सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं.”