IMT, Desk

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 अक्टूबर को मध्य प्रदेश में कई मेडिकल कॉलेज और नर्सिंग कॉलेजों का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे

दीपावली के अवसर पर इस बार प्रदेश को कई बड़ी सौगातें मिलने वाली हैं. धनतेरस के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश में 3 मेडिकल कॉलेज और 5 नर्सिंग कॉलेजों का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे. इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मंदसौर जिले में मौजूद रहेंगे. यहीं से प्रदेश को मिलने वाली सौगातों को लेकर जनता को संबोधित करेंगे. वहीं मंदसौर के मेडिकल कॉलेज परिसर में शुक्रवार से तैयारियां शुरू हो गई हैं. इसे लेकर जिला प्रशासन ने देर रात तक एक मैराथन मीटिंग का आयोजन किया.

मुख्यमंत्री मंदसौर मेडिकल कॉलेज में रहेंगे मौजूद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 अक्टूबर को वर्चुअल माध्यम से प्रदेश के 3 मेडिकल कॉलेज और 5 नर्सिंग कॉलेजों का लोकार्पण करेंगे. इस अवसर पर प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मेडिकल कॉलेज परिसर मंदसौर में विकास कार्यों का लोकार्पण भी करेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री

स्थानीय कार्यक्रमों में भी भाग लेंगे. वे यहां नव आयुर्वेद दिवस कार्यक्रम में भाग लेंगे और 525 आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारियों को नियुक्तियां भी प्रदान करेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री एक और कार्यक्रम के मुताबिक प्रदेश के किसानों को किसान सम्मान निधि का हितलाभ भी प्रदान करेंगे. वे यहां करोड़ों रुपए की लागत के जलसंवर्धन. रोजगार मूलक और जिले के विकास कार्यों का लोकार्पण भी करेंगे.

कार्यक्रम में दोनों डिप्टी सीएम रहेंगे उपस्थित

लोकार्पण के दौरान उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल, मंदसौर जिले की प्रभारी मंत्री निर्मला भूरिया और अन्य मंत्री, सांसद व जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे. मंदसौर कलेक्टर अदिति गर्ग ने बताया, “प्रधानमंत्री के वर्चुअल कार्यक्रम और मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. मुख्य आयोजन मेडिकल कॉलेज परिसर में होने वाला है. इसलिए वहां पर सभी तरह की तैयारी की जा रही है. उस दिन धनतेरस होने के कारण प्रदेश के साथ मंदसौर को मिल रही स्वास्थ्य सौगातों के मामले में भी यहां खासकर स्वास्थ्य क्षेत्र में पूरे महकमें को अलर्ट किया गया है. इसी दिन मुख्यमंत्री जनहित की कई योजनाओं का लोकार्पण भी करेंगे.”

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *