मंगल सिंह चौधरी, रायसेन, मप्र।

हाइलाइट्स :

  • चुनाव आयोग करेगा मामले की जांच।
  • सुरेंद्र पटवा के बेटे तन्मय पटवा का नामांकन फॉर्म भी निरस्त।
  • भोजपुर विधानसभा से वर्तमान में विधायक हैं सुरेंद्र पटवा।

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा को बड़ा झटका लग सकता है। भोजपुर विधायक सुरेंद्र पटवा का नामांकन फॉर्म होल्ड कर लिया गया है। विधानसभा चुनाव 2023 के लिए उन्होंने जो नामांकन फॉर्म दाखिल किया है, उसमें अलग-अलग जानकारी दी गई है। चुनाव आयोग जांच के बाद बुधवार को इस विषय पर अपना फैसला देगा।

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री सुंदरलाल पटवा के भतीजे सुरेंद्र पटवा भोजपुर विधानसभा से विधायक हैं। भाजपा ने सुरेंद्र पटवा पर फिर भरोसा जताते हुए उन्हें रायसेन जिले की भोजपुर विधानसभा सीट पर प्रत्याशी बनाया है। सुरेंद्र पटवा के बेटे तन्मय पटवा का नामांकन फॉर्म भी निरस्त हो गया है। सुरेंद्र पटवा ने दोनों शपथ पत्रों में अलग-अलग जानकारी दी थी। इस वजह से उनके फॉर्म को होल्ड कर दिया गया है। सुरेंद्र पटवा के फॉर्म पर अब बुधवार को ही फैसला होगा। बुधवार को 11 बजे चुनाव आयोग के विशेषज्ञों की टीम की राय ली जाएगी। उसके बाद फैसला लिया जाएगा।

भोजपुर विधानसभा से कुल 21 अभ्यर्थियों ने जमा किए फार्म

इस सीट से कुल 21 फार्म जमा हुए, जिनमे आज संवीक्षा के बाद 14 नाम निर्देशन किये है। सुरेंद्र पटवा बीजेपी प्रत्याशी ने अपने दो नाम निर्देशन पत्र जमा किये थे उनमें दिए शपथ पत्रों में भिन्नता के चलते गणेश मालवीय , राजकुमार पटेल और संयम जैन ने आपत्ति दर्ज कराई जिसकी सुनवाई कल 1 नवम्बर को गौहरगंज एसडीएम कार्यालय में होगी आपको बता दे सुरेंद्र पटवा के साथ 2018 के चुनाव में भी ऐसा ही मामला आया था हालांकि विशेषज्ञ इसे मामूली त्रुटि बता रहे है ।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *