Mandsore, MP

मंदसौर जिले में पांच दिवसीय फॉरेस्ट रिट्रीट की शुरुआत हो गई है. कलेक्टर ने जानकारी दी कि जल्द ही गांधी सागर सैंचुरी प्रदेश में चीतों के रहने का नया ठिकाना बन जाएगा.

मध्य प्रदेश के मंदसौर का गांधी सागर अभयारण्य  जल्द ही चीतों के रहने का नया ठिकाना बन जाएगा. गांधी सागर अभयारण्य में सोमवार रात पांच दिवसीय फॉरेस्ट रिट्रीट समारोह की शुरुआत हुई. इस दौरान रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए. इस मौके पर मंदसौर कलेक्टर अदिति गर्ग, एसपी अभिषेक आनंद और जिला पंचायत अध्यक्ष दुर्गा पाटीदार भी मौजूद रहे. इस अवसर पर चंबल नदी  की आरती भी की गई. कलेक्टर ने जानकारी दिया कि कुछ ही दिनों में इस वाइल्डलाइफ सैंचुरी में चीतों को लाया जाएगा.

Latest and Breaking News on NDTV

भारत में चीतों का दूसरा ठिकाना

कुनो नेशनल पार्क के बाद अब मंदसौर में चीते देखने को मिलेंगे. मंदसौर कलेक्टर अदिति गर्ग ने बताया कि जल्द ही गांधी सागर अभयारण्य देश में चीतों का दुसरा ठिकाना बनेगा. उन्होंने कहा कि मंदसौर में दस हजार वर्ष पुरानी रॉक पेंटिंग सहित प्राकृतिक और पुरातात्विक महत्व के कई स्थान है. बता दें कि यहां पांच दिवसीय फॉरेस्ट रिट्रीट का आयोजन शुरू किया गया है, जिसमें कई एडवेंचर स्पोर्ट्स और सांस्कृतिक कार्य क्रम आयोजित होंगे. 

नामीबिया से लाए गए थे आठ चीते

योजना सफल रही तो मंदसौर का  गांधी सागर अभयारण्य भारत में चीतों के लिए दूसरा घर बन जाएगा. इससे पहले सितंबर 2022 में अफ्रिका के नामीबिया से कुल आठ चीतों को एमपी के ही कुनो नेशनल पार्क में लाया गया था. इसके बाद दूसरी बार भी एमपी की ही भूमि पर चीता लाने की बात चल रही है.

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *