
बाबा महाकाल के दरबार पहुंचे क्रिकेटर यश ठाकुर और वेंकटेश अय्यर – फोटो : IMT
भारतीय क्रिकेट टीम के क्रिकेटर यश ठाकुर और भारतीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीम के वेंकटेश अय्यर बाबा महाकाल के दरबार पहुंचे। जिन्होंने बाबा महाकाल का पूजन-अर्चन कर उन्हें दंडवत प्रणाम किया और महाकाल मंदिर के साथ ही अन्य मंदिरों पर भी दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान जब यश ठाकुर से चर्चा की गई तो उनका कहना था कि बचपन से बाबा महाकाल के दर्शन करने की इच्छा थी, जो कि अब पूरी हो गई। बाबा महाकाल से सभी की तरक्की की कामना की है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वर्ल्ड कप मे भारतीय क्रिकेट टीम मे खेलने का मौका मिले। बस यही बाबा महाकाल से कामना की है। याद रहे कि यश ठाकुर इंडियन प्रीमियर लीग में लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से खेलते हैं तो वहीं, दूसरी तरफ वेंकटेश कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ी है।