RATLAM, MP

अगर आप प्रयागराज के महाकुंभ में जाने का प्लान कर रहे हैं तो फटाफट अपनी टिकट बुक करवा लें.रतलाम रेलवे मंडल ने कुम्भ के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. कल यानि 21 दिसंबर से बुकिंग भी शुरू हो जाएगी.आइए जानते हैं इससे जुड़ी डिटेल.

जनवरी 2025 में प्रयागराज में शुरू हो रहे महाकुंभ मेला के दौरान यात्रियों की यात्रा सुगम हो इसका ध्‍यान रखते हुए पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल स्पेशल ट्रेन चला रहा है. स्पेशल ट्रेन डॉ. अम्‍बेडकर नगर से बलिया के बीच दोनों दिशाओं में चलेगी. यह स्‍पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में चार-चार फेरे चलेंगी. इसके लिए कल 21 दिसंबर से बुकिंग शुरू हो जाएगी. 

दरअसल उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जनवरी से महाकुंभ मेले की शुरुआत हो रही है. जो कि फ़रवरी आखरी सप्ताह तक चलेगा. इस  मेले में देशभर से लोग जुटेंगे. यात्रियों के लिए यात्रा आसान करने के लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है.  डॉ. अम्‍बेडकर नगर बलिया कुंभ स्‍पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा. 

गाड़ी संख्‍या 09371 डॉ. अम्‍बेडकर नगर बलिया कुंभ स्‍पेशल 22 और 25 जनवरी 2025 , 08 और 22 फरवरी 2025 को डॉ.अम्‍बेडकर नगर से 13.45 बजे चलकर रतलाम मंडल के इंदौर (14.30/14.40), उज्‍जैन(15.55/16.05) और शुजालपुर(17.58/18.00) होते हुए अगले दिन 19.15 बजे बलिया पहुंचेगी.

इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्‍या 09372 बलिया डॉ. अम्‍बेडकर नगर कुंभ स्‍पेशल 23 व 26 जनवरी 2025 और 09 एवं 23 फरवरी 2025 को बलिया से 23.45 बजे चलकर रतलाम मंडल के शुजालपुर(01.27/01.29), उज्‍जैन(03.40/03.50) और इंदौर(04.50/05.00) होते हुए आरंभिक स्‍टेशन से गाड़ी चलने के अगले दिन 05.30 बजे डॉ. अम्‍बेडकर नगर पहुंचेगी.

इन स्टेशनों से गुजरेगी ट्रेन

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में इंदौर, उज्जैन, शुजालपुर, संत हिरदाराम नगर, विदिशा, गंज बासौदा, बीना, ललितपुर, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, उरई, गोविंदपुरी, फ़तेहपुर, प्रयागराज, मिर्ज़ापुर, चुनार, वाराणसी, जौनपुर, औंड़िहार और ग़ाज़ीपुर सिटी स्टेशनों पर रुकेगी. इस ट्रेन में सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर एवं जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे. ट्रेन संख्या 09371 की बुकिंग 21 दिसंबर 2024 से सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू होगी. ट्रेनों के ठहराव, समय और संरचना के संबंध में ज्यादा जानकारी के लिए www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर देख सकते हैं.

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *