ज्ञानेंद्र कुमार सोनी, रीवा, मध्य प्रदेश
विजय लक्ष्मी मिश्रा मध्य प्रदेश कांग्रेस की ऐसी महिला नेत्री हैं जो अपने स्कूल छात्र जीवन से ही नारी शक्ति हित में कार्य करती आ रही हैं। दसवीं कक्षा से संघर्ष जारी रखते हुए बीए, एमए, एलएलबी भोपाल के बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय से अध्यक्ष पद से राजनीति का सफर शुरू होता है। इसके बाद जिला उपभोक्ता कांग्रेस जिला अध्यक्ष रीवा व राहुल गांधी यूथ बिग्रेड अध्यक्ष रहीं और कामयाबी का सफर अभी भी जारी है….. वर्तमान में मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस की प्रदेश सचिव हैं विजय लक्ष्मी मिश्रा।

अपने लक्ष्य को पाना चाहती हैं विजय लक्ष्मी
पति राहुल के अलावा अपनों का सहयोग इन्हें कभी प्राप्त नहीं हुआ। विजयलक्ष्मी बताती है कि आगे जो लक्ष्य है उसे भी प्राप्त करेंगे। वे कहतीं हैं कि विजयलक्ष्मी, विजय श्री की तरफ निरंतर अग्रसर है सफर अभी भी जारी है।
पति भी हैं कांग्रेस नेता
परिवार में पति राहुल मिश्रा टीआरएस कॉलेज के पूर्व छात्र नेता के साथ विंध्य युवा कांग्रेस क्रांतिकारी छात्र महासंगठन के प्रदेश महासचिव, युवक कांग्रेस जिला महासचिव, एनएसयूआई शहर अध्यक्ष भी रहे। वर्तमान में कांग्रेस पार्टी में जिला महामंत्री हैं।
कलेक्टर ने करोना फाइटर अवार्ड से नवाजा
विजयलक्ष्मी मिश्रा व राहुल मिश्रा दोनों ने ही करोना काल में आश्रय, खाना, पानी, फंसे हुए लोगों को उनके घर पहुंचाने के सेवा कार्य में रीवा कलेक्टर द्वारा इन्हें करोना फाइटर का अवार्ड भी दिया गया है। विजय लक्ष्मी मिश्रा की इकलौती छोटी बेटी अनुश्री 10 वर्ष की चौथी क्लास में है।