
पहाड़ों में तेज बारिश का दौर जारी है। उत्तरकाशी और करगिल में 21 जुलाई की देर रात बादल फटने की घटना सामने आई। यमुनोत्री हाईवे पर लैंडस्लाइड हो गया और कई गाड़ियां दब गईं। वहीं, स्कूलों में भी मलबा जमा हो गया। बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया गया।
यूपी में बिजनौर के मंडावली में कोटावाली नदी का जलस्तर बढ़ने से एक बस तेज बहाव में फंस गई। बस में करीब 24 यात्री सवार हैं। जेसीबी से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में देहरादून, उत्तरकाशी, टिहरी, पौड़ी और नैनीताल में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। SDRF और फायर ब्रिगेड की टीमें तैनात की गई हैं।
उधर, राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर में भारी बारिश हुई है। जोधपुर की एक गली में पानी के तेज बहाव में बाइक, स्कूटी सवार बह गए। यहां 2 घंटे में 66.8 मिमी बारिश हुई।
महाराष्ट्र के पालघर, मुंबई, ठाणे, रायगढ़ और रत्नागिरी में बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। रायगढ़ के इर्शालवाडी में लैंडस्लाइड से मरने वालों की संख्या 24 हाे गई है, 84 लोग लापता हैं।
दिल्ली में एक बार फिर यमुना का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया। हिमाचल में भी 22 जुलाई तक भारी बारिश का अनुमान है। ओडिशा के 15 जिलों में अगले 24 घंटे भारी बारिश का अलर्ट है।
अगले 24 घंटे कैसे रहेंगे
इन राज्यों में तेज बारिश: छत्तीसगढ़, राजस्थान, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तराखंड, सिक्किम, पश्चिम बंगाल, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, ओडिशा, गोवा, कर्नाटक, तेलंगाना, केरल।
इन राज्यों में हल्की बारिश: तमिलनाडु, झारखंड, अरुणाचल प्रदेश में बिजली चमकने के साथ हल्की बारिश हो सकती है।
मौसम से जुड़े अपडेट्स…
- तेलंगाना में अगले 24 घंटों के दौरान भारी बारिश का अलर्ट है। मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया गया है।
- महाराष्ट्र के पालघर में बारिश से जुड़ी घटनाओं में पिछले 24 घंटों में दो लोगों की मौत हो गई।
अलग-अलग राज्यों से मानसून की तस्वीरें…

बिजनौर से हरिद्वार जा रही बस बाढ़ के तेज बहाव में फंसी।

राजस्थान के फुलेराव की घाटी में तेज बारिश के चलते सड़क पर कई गाड़ियां बह गईं।

राजस्थान के जोधपुर में भारी बारिश के कारण शहर में जलभराव, कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति ।

उत्तरकाशी के पुरोला कस्बे के छड़ा खड्ड में बादल फटने से भारी नुकसान की आशंका है। इमारतें, वाहन और सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं।

महाराष्ट्र के यवतमाल में तेज बारिश के चलते सड़क पर जलभराव हो गया।

महाराष्ट्र के यवतमाल में बारिश का पानी घरों में घुस गया।

महाराष्ट्र के रायगढ़ में लैंडस्लाइड में अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है।

यह दिल्ली-बठिंडा NH-9 की तस्वीर है। हरियाणा के सिरसा जिले में घग्गर नदी का पानी इस हाईवे तक पहुंच गया।
पंजाब में घग्गर का जलस्तर बढ़ रहा:11 जिलों के लिए बारिश का यलो अलर्ट

पंजाब के अधिकतर इलाकों में गरज के साथ बारिश जारी है।
मौसम विभाग ने आज पूरे राज्य में दोबारा से यलो अलर्ट जारी कर दिया है। दोपहर 1 बजे तक पटियाला, SAS नगर, फतेहगढ़ साहिब, रूपनगर, SBS नगर, तरनतारन, जालंधर, होशियारपुर, अमृतसर, गुरदासपुर, कपूरथला में अलर्ट जारी किया है। वहीं आज हिमाचल में भी भारी बारिश होने के आसार हैं।
हरियाणा के 16 शहरों में आज बारिश:सिरसा में घग्गर का मुख्य बांध टूटा

पंचकूला में लगातार बारिश से घग्गर का जलस्तर बढ़ गया है।
हरियाणा के 16 शहरों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी हुआ है। इनमें बापौली, घरौंडा, करनाल, इंद्री , राडौर, पानीपत, निलोखेरी, थानेसर, शाहाबाद, अंबाला, कालका, बराडा , जगाधरी , छछरौली, नारायणगढ़ और पंचकूला शमिल हैं। इ्स दौरान 40 से 60 किलोमीटर स्पीड से हवाएं भी चलेंगी।
राजस्थान के जोधपुर रेलवे स्टेशन में प्लेटफॉर्म तक पानी भरा, पटरियां पानी में डूबीं

बाल किशन लाल मंदिर जूनी मंडी में बारिश के पानी के कारण सड़क पर ही नदी बहने लगी।
जोधपुर में देर रात हुई मूसलाधार बारिश से सड़कों पर गाड़ियां बह गईं। भीतरी शहर में गलियां, नदी बन गईं। एक बाइक के साथ आदमी भी बह गया। इधर जीरा मंडी में पानी भरने से लाखों रुपए का जीरा भी बह गया। जीरा मंडी में 50 लाख का नुकसान बताया जा रहा है।
बिहार में कमजोर पड़ा मानसून, 26 जुलाई तक बारिश नहीं
प्रदेश के 8 जिलों में इस बार 60 से 99% तक कम बारिश दर्ज की गई है। वहीं 26 जिलों में सामान्य से 20 से 59 प्रतिशत तक कम बारिश हुई है।
बिहार में एक बार फिर मानसून कमजोर पड़ गया है। पारा बढ़ने लगा है। मौसम विभाग की माने तो अगले 5 दिनों तक राज्य में कहीं भी तेज बारिश के आसार नहीं है। 26-27 जुलाई तक अच्छी बारिश का इंतजार करना होगा।