BHOPAL, MP

मध्य प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी और अच्छी खबर है. यहां ऊर्जा विभाग में 4300 पदों पर भर्ती होगी.

मध्य प्रदेश के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है. यहां के ऊर्जा विभाग में विभिन्न पदों के लिए भर्ती होगी. इस विभाग में 4300 पदों पर भर्ती की जानी है. इसके लिए एक महीनें के अंदर ही विज्ञापन से लेकर तमाम ज़रूरी प्रक्रियाएं होंगी. तीन महीनें के अंदर भर्ती प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी. लिया गया ये निर्णय मध्यप्रदेश पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक प्रकाश सिंह चौहान व अन्य सहयोगी कंपनियों के मानव संसाधन संकाय प्रमुखों की वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए मीटिंग हुई. इसमें एक महीने के अंदर भर्ती के लिए विज्ञापन सूचनाएं जारी करने का निर्णय लिया गया. साथ ही अगले तीन महीने में कार्मिकों की भर्ती प्रक्रिया, रिजल्ट, अपाइंटेमेट लेटर, ज्वाइनिंग की प्रक्रिया को भी पूरा करने का फैसला लिया गया है. ऊर्जा विभाग ने मध्यप्रदेश पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी इंदौर को भर्ती के लिए नोडल कंपनी नियुक्त किया है.

पश्चिम क्षेत्र कंपनी ने सभी कंपनियों के साथ समन्वय बैठक आयोजित कर 4300 सरकारी पदों के लिए भर्ती के लिए प्रक्रिया तेज कर दी है. माना जा रहा है कि भर्ती के बाद सभी कंपनियां विशेषकर वितरण कंपनियों में कर्मचारियों की कमी काफी हद तक पूर्ण हो जाएगी. पश्चिम क्षेत्र और पूर्व क्षेत्र कंपनी द्वारा करीबन 1400-1400 पदों पर भर्ती की जाएगी. इसके अलावा मध्य क्षेत्र कंपनी द्वारा करीब 900, ट्रांसमिशन कंपनी द्वारा 300, जनरेशन कंपनी द्वारा करीब 270 पदों पर भर्ती की जा रही है. 
इन पदों पर होगी भर्ती इस विभाग में विद्युत लाइनमैन, विद्युत जूनियर इंजीनियर, असिस्टेंट इंजीनियर,लॉ ऑफिसर, सिक्युरिटी अफसर, एचआर और आईटी मैनेजर, ऑफिस असिस्टेंट, प्लांट असिस्टेंट, लैब टेक्निशियन, केमिस्ट, वेलफेयर असिस्टेंट, सिविल इंजीनियर, मेडिकल ऑफिसर, कम्प्यूटर प्रोगामर,चार्टर्ड अकाउंटेंट, लिगल एग्जिक्यूटिव के करीब 4 हजार 300 कार्मिकों की भर्ती प्रक्रिया की विभिन्न चरणों में तैयारी युद्ध स्तर पर जारी है. 

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *