iffco-agt-recruitment-2023_1695210307

इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव लिमिटेड (Indian Farmers Fertiliser Cooperative Limited, IFFCO) की ओर से एजीटी के पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू हो चुकी है। उम्मीदवार ऑफिशयल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 7 अक्टूबर, 2023 है।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

  • चार वर्षीय बीएससी (कृषि) की डिग्री।
  • वे उम्मीदवार जिनके फाइनल सेमेस्टर के रिजल्ट नवंबर, 2023 तक घोषित होने की उम्मीद है, आवेदन कर सकते हैं।
  • जिन कैंडिडेट्स ने एग्रीकल्चर में बीएससी (कृषि) की डिग्री वर्ष 2020 में या इसके बाद प्राप्त की है, अप्लाई कर सकते हैं।
  • कैंडिडेट्स को सामान्य/ओबीसी उम्मीदवारों को डिग्री में न्यूनतम 60% अंक प्राप्त करने चाहिए। इसके अलावा, एससी/एसटी उम्मीदवारों को न्यूनतम 55% अंक प्राप्त करने चाहिए।

एग्जाम पैटर्न

सब्जेक्टअंक
एग्रीकल्चर100
एनालिटिकल एबिलिटी10
टेस्ट ऑफ रिजनिंग10
न्यूमेरिकल एबिलिटी ​​​​​​​10
जनरल अवेयरनेस ऑन एग्रीकल्चर सिनेरियो, नेशनल इकोनॉमी, पंचायत राज एंड कोऑपरेटिव्स​​​​​​​ कम्युनिकेशन स्किल्स10
टोटल मार्क्स150

आयु सीमा : अधिकतम 30 साल ​​​​​​​

ट्रेनी पीरियड : एक साल

सिलेक्शन प्रोसेस

  • प्रीलिम्स एग्जाम
  • मेन्स एग्जाम
  • इंटरव्यू
  • मेडिकल एग्जाम

ऑनलाइन आवेदन लिंक

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *