Bollywood NEWS

शाहिद कपूर की अपकमिंग एक्शन फिल्म ‘देवा’ को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है. बताया जा रहा है कि नए साल के दिन फिल्म का पोस्टर रिलीज किया जाएगा. हालांकि, अभी इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है.

शाहिद कपूर इस साल कीर्ति सेनन के साथ ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ फिल्म में नजर आए थे. लोगों ने फिल्म में उनकी परफॉर्मेंस को पसंद किया था. अब जल्द ही वो अपनी अपकमिंग फिल्म ‘देवा’ के साथ साल 2025 की शानदार शुरुआत करने वाले हैं. कुछ वक्त पहले एक्टर ने फिल्म में अपने लुक को रिवील करके बड़ा सरप्राइज दिया था और अब इस फिल्म से जुड़ी एक और खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि नए साल पर मेकर्स इस फिल्म का पोस्टर रिलीज करने वाले हैं, हालांकि इसकी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं है.

‘देवा’ मलयालम इंडस्ट्री के फिल्म मेकर रोशन एंड्रयूज के डायरेक्शन में बन रही है, इस फिल्म से वो अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू है. ये फिल्म नए साल के शुरुआती महीने में ही रिलीज होगी. शाहिद के फैन्स इस फिल्म के इंतजार में बैठे हैं. अब इस फिल्म के मेकर्स ने दर्शकों को नए साल सरप्राइज करने का प्लान किया है. हाल ही में पिंकविला की छपी रिपोर्ट के मुताबिक, 1 जनवरी, 2025 को ‘देवा’ का पोस्टर रिलीज किया जाएगा. इस पोस्टर का खास कनेक्शन मेगास्टार अमिताभ बच्चन के साथ भी होने वाला है.

रिलीज डेट की थी अनाउंस

‘देवा’ को जी स्टूडियोज और सिद्धार्थ रॉय कपूर ने प्रोड्यूस कर रहे हैं. ये एक्शन फिल्म होने वाली है, जिसमें पूजा हेगड़े और पावेल गुलाटी भी अहम रोल में होंगे. हालांकि, पहले ये फिल्म वैलेंटाइन के मौके पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन बाद में फिल्म के मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट 31 जनवरी कर दी. इससे पहले मेकर्स ने शाहिद के लुक को रिवील करते हुए फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस किया था.

31 जनवरी पर होगी दस्तक

इसके साथ ही कैप्शन में उन्होंने लिखा था, “बैठ जाइए, क्योंकि इंतजार अब कम हो गया है ‘देवा’ आपके पास आपकी सोच से भी पहले आ रहा है, 31 जनवरी, 2025. जो हाइप क्रिएट हो रही है वो असली है, एनर्जी काफी ज्यादा है और हम आपको उम्मीद से पहले इस एक्शन से भरपूर थ्रिलर को लाने के लिए बहुत एक्साइटेड हैं. अपने कैलेंडर को मार्क कर लीजिए और एक दिल-धड़कन वाले एक्सपीरियंस के लिए तैयार हो जाइए, जिसे आप कभी नहीं भूलेंगे.”

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *